UP News: CBSE की जिला कोआर्डिनेटर का वाट्सएप हैक कर 500 लोगों को भेजे मैसेज, सभी से मांगे 40 हजार रुपये और फिर...
Shamli News शामली में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु त्यागी का वाट्सअप हैक करके ठगों ने उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। प्रधानाचार्या और स्कूल के शिक्षकों की सतर्कता से कोई भी ठगी का शिकार नहीं हुआ। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, शामली। सीबीएसई की जिला कोआर्डिनेटर और स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आशु त्यागी का साइबर ठगों ने वाट्सएप हैक कर लिया। इसके बाद उनसे जुड़े 200 शिक्षकों समेत 500 लोगों को वाट्सएप पर संदेश भेजकर ठगी का प्रयास किया गया, लेकिन प्रधानाचार्य और स्कूल के शिक्षकों ने वाट्सएप संदेश से लोगों को जागरूक किया। जिससे किसी से कोई ठगी नहीं हुई। शाम को आशु त्यागी साइबर क्राइम थाना पहुंची और एसपी को प्रार्थना-पत्र दिया। शामली पुलिस उनके मोबाइल फोन की जांच कर रही है।
मोबाइल में सेव सभी नंबरों पर भेजा संदेश
कैराना रोड स्थित स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य आशु त्यागी का मोबाइल साइबर ठग ने हैक कर लिया और मोबाइल में सेव सभी मोबाइल नंबरों पर संदेश कर 40 हजार रुपये की मांग की। विभिन्न लोगों को मैसेज किया गया कि 40 हजार रुपये आनलाइन होंगे क्या, किसी को सेंड करने हैं, रात आठ बजे तक रिटर्न कर देंगे। मेरा यूपीआइ काम नहीं कर रहा है। क्यूआर कोड भेजूं क्या? जब इस संबंध में परिचितों व स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल हैक हो गया है और कोई भी रुपये न भेजे। इसके बाद प्रधानाचार्य ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मैसेज प्रसारित कर पैसे न भेजने की अपील की।
स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में भी साइबर ठग ने भेज दिया मैसेज
स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में भी साइबर ठग ने मैसेज भेज दिया और जो भी शिक्षक इस संबंध में वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करता रहा, उसके मैसेज को डिलीट कर उसे ग्रुप से रिमूव कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- अनजान लिंक व OTP से रहें सावधान, व्यक्तिगत जानकारी न करें शेयर, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानकारी को पढ़ें यह खबर
इस संबंध में स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप त्यागी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।