Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: शामली में प्रेमिका के भाइयों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, बांधकर नहर किनारे फेंका

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:32 AM (IST)

    शामली में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक (समीर) को उसकी प्रेमिका के भाइयों ने नहर पुल पर पकड़कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने उसे रस्सी से बांधकर नहर किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। घंटों बाद परिवार ने घायल युवक को ढूंढकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।   

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, शामली। प्रेम प्रसंग के चलते युवती के भाइयों ने नहर पुल पर युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पिटाई की। इसके बाद रस्सी से बांधकर नहर किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। 

    घंटों तलाश करने के बाद परिवार को युवक घायल मिला। इसके बाद उसे कांधला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दे दी है।

    कस्बा निवासी समीर का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को युवक बस स्टैंड पर अपनी गाड़ी की धुलाई कराने के लिए गया था। घर जाते वक्त जैसे ही वह नहर पुल पर पहुंचा, तो सामने खड़े पांच युवकों ने कार को रुकवा लिया और जबरन युवक को उतार लिया। इसके बाद बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि ब्लेड से भी शरीर पर कई वार किए। शोर-शराबा होने पर हमलावर समीर को रस्सी से बांधकर नहर किनारे गड्ढे में फेंककर फरार हो गए। काफी देर तक जब समीर घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने तलाश किया। फोन किया तो वह भी नहीं उठाया। 

    अनहोनी की आशंका के चलते स्वजन ने तलाश शुरू की तो कार नहर पुल के समीप खड़ी मिली। आसपास के क्षेत्र में देखा तो युवक एक रस्सी से नहर किनारे बंधा हुआ मिला। उसको बंधन मुक्त किया गया। 

    इस दौरान स्वजन ने वीडियो भी बनाया। इसके बाद युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग है। उसके भाइयों ने घटना को अंजाम दिया है। 

    पूर्व में भी रामलीला मेला महोत्सव में आरोपितों ने पिटाई की थी। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित की तहरीर मिली है। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।