Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह अस्‍पताल का न‍िरीक्षण करने पहुंचे DM अश्वनी कुमार, OPD से अनुपस्‍थि‍त म‍िले डॉक्‍टर्स तो ल‍िया ये एक्‍शन

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 02:24 PM (IST)

    जिलाधिकारी अश्वनी कुमार ने सुबह अचानक अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, कई डॉक्टर ओपीडी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। डीएम अश्वनी कुमार पांडेय ने मंगलवार की सुबह संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। तीमारदारों से कुशलक्षेम जाना। ओपीडी में कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले। सीएमएस को संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने सुबह नौ बजे अस्पताल के एक्स-रे कक्ष और अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। दोनों खाली मिले। ओपीडी के समय तक सफाई चल रही थी। शौचालय में गंदगी मिली। लेबर रूम में दो मरीज भर्ती मिले।

    एसएनसीयू वार्ड (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में कर्मचारी सफाई करते मिले। ड्रेसिंग रूम में वाटर सप्लाई व वाशरूम की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

    पुरुष, महिला वार्ड व चिकित्सालय के अधिकांश स्थानों पर गंदगी मिली। डायलिसिस वार्ड में दो मरीज भर्ती थे। चिकित्सालय में जनरेटर ऑपरेटर का कोई शेड्यूल नहीं मिला। चादर गंदे मिले। इसकी धुलाई के लिए स्टाफ नियुक्त करने को कहा। दवाओं व सामग्रियों के स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया।

    कई दवाओं व सामग्रियों का स्टाक रजिस्टर में अंकित नहीं था। सीएमएस को निरीक्षण में मिली कमियों काे संज्ञान लेकर ठीक कराते हुए दो दिन में आख्या प्रस्तुत करने और स्वयं भी नियमित अस्पताल का निरीक्षण करने को कहा। भर्ती मरीजों व गर्भवती महिलाओं के खान-पान, दवा, इलाज व टीकाकरण का ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएमएस डॉ. राजपाल सिंह मौजूद रहे।