Shravasti Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
श्रावस्ती के सोनवा क्षेत्र में भिनगा-बहराइच हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बरदेहरा मोड़ के पास एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, जमुनहा (श्रावस्ती)। सोनवा क्षेत्र के भिनगा-बहराइच हाईवे पर बरदेहरा मोड़ के पास सोमवार की देर रात रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार को लगभग सौ मीटर दूर तक बस घसीट ले गई। इससे कार में आग लग गई। कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल कार चालक ने मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान दम ताेड़ दिया।
यह भी पढ़ें- श्रावस्ती में बड़ी कार्रवाई: 8 बुलडोजर और नौ घंटे... सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार का ढांचा ध्वस्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।