Bulldozer Action in UP: 10 घंटे में ढहाए 25 मकान, अवैध कब्जे के खिलाफ श्रावस्ती में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई
श्रावस्ती जिले के भिनगा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। तहसील से ईदगाह की ओर 85 मीटर के दायरे में 25 मकान और दुकानें ध्वस्त की गईं। शिकायत के बाद हुई इस कार्रवाई में 10 घंटे तक बुलडोजर चले। डीएम ने बताया कि खाली जमीन पर सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग बनाई जाएगी साथ ही बेघर हुए लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान व दुकान के मामलों में जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर पालिका परिषद भिनगा क्षेत्र में तहसील से ईदगाह की ओर लगभग 85 मीटर के दायरे में 25 मकान व दुकानों को ढहा दिया गया। चार महीने पहले हुई शिकायत पर कार्रवाई के लिए 10 घंटों तक आठ बुलडोजर चले। मलबा हटाने के लिए डंपर समेत 10 माल वाहक वाहन लगाए गए हैं।
तहसील तिराहे से ईदगाह की ओर से लोकनिर्माण विभाग की (नानजेड-ए श्रेणी) की जमीन स्थित है। इसे वन विभाग को हरित पट्टी विकसित करने के लिए दिया गया था। विभाग ने इस पर पौधे लगाए, लेकिन देखरेख के अभाव में पौधे सूख गए। इसके बाद इस जमीन पर झोपड़ पट्टी रखकर कब्जा शुरू किया गया। वर्ष 1985 से इस जमीन पर पक्का निर्माण शुरू हो गया।
बहुमंजिला भवन में नीचे दुकान और ऊपर मकान बनाकर लोग रह रहे थे। कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने दुकान और मकान किराए पर उठा रखा था। लगभग चार माह पूर्व इस अवैध निर्माण की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर हुई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग ने जांच की तो जमीन सरकारी और निर्माण अवैध पाया गया। दो चरणों में 53 भवनों पर नोटिस चस्पा कर भूमि के स्वामित्व व भवन निर्माण के संबंध में अभिलेख मांगे गए। पक्षकारों ने उच्च न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने 21 जुलाई को जारी आदेश में जिला प्रशासन को कार्रवाई पूरी करने के आदेश दिए।
इसके बाद डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर पांच व छह अगस्त को एक बार और सुनवाई का मौका दिया गया। वैध दस्तावेज न मिलने पर निर्माण को ढहाने के लिए मंगलवार की शाम मुनादी कराई गई। बुधवार को सुबह करीब छह बजे एक्सईएन पीडब्ल्यूडी केपी मिश्रा जिले के आठ थानों के निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक, 130 आरक्षी, मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षी, पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम, दमकल व यातायात विभाग की टीम के साथ पहुंचे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब साढ़े चार बजे पूरी हुई। देर रात तक मलबा हटाकर जमीन पूरी तरह खाली की जाएगी। जिले में सरकारी जमीनों पर अब तक लगभग 34 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं। भिनगा नगर की कार्रवाई सबसे बड़ी है।
चौड़ी होगी सड़क, तहसील के लिए बनेगी पार्किंग
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध निर्माण को ढहाने के बाद खाली हुई जमीन को सड़क से जोड़कर रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा भिनगा तहसील परिसर के हिस्से काे जोड़ते हुए पार्किंग बनाई जाएगी। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण ढहाने से बेघर हुए लोगों काे कांशीराम आवास व मुख्यमंत्री आसरा योजना का लाभ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।