Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti Accident : घोर लापरवाही, श्रावस्ती में एक ही बाइक पर सवार छह में से पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:53 PM (IST)

    Road Accident in Shravasti बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव के विजय कुमार सुबह एक ही बाइक पर अपनी पत्नी सुनीता व एक वर्षीय बेटी मधु बहन मंगलावती भांजी नीतू व ज्ञानवती को बिठाकर बहन के ससुराल बहराइच जिले के रुपईडीहा क्षेत्र के मध्यनगरा गांव जा रहे थे।

    Hero Image
    गमपुर गांव के पास सड़क हादसे के बाद मौजूद लोगों की भीड़- जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती : हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र में सोमवार की सुबह शंकरपुर-नवाबगंज मार्ग पर बेगमपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक व मिक्सर मशीन जोड़ कर जा रहे ट्रैक्टर में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें एक ही बाइक पर सवार पिता-पुत्री, बहन व दो भांजियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव के विजय कुमार सुबह एक ही बाइक पर अपनी पत्नी सुनीता व एक वर्षीय बेटी मधु, बहन मंगलावती, भांजी नीतू व ज्ञानवती को बिठाकर बहन के ससुराल बहराइच जिले के रुपईडीहा क्षेत्र के मध्यनगरा गांव जा रहे थे।

    हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र में शंकरपुर-नवाबगंज मार्ग पर बेगमपुर गांव के निकट बाइक की सामने से मिक्सर मशीन जोड़कर आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। इससे विजय कुमार व उनकी बहन मंगलावती, भांजी ज्ञानवती व नीतू की मौके पर मौत हो गई तथा पत्नी सुनीता व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    पुलिस टीम ने घायल मां-बेटी को इलाज के लिए पिकअप वाहन से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजवाया। यहां इलाज के दौरान मधु की भी मौत हो गई। मां का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पाकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया अस्पताल पहुंचे। घायल महिला का हालचाल जाना।

    यह भी पढ़ें- UP News: नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में ढहाए गए 130 अवैध निर्माण, सीएम योगी के निर्देश पर चला बुलडोजर

    चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली। इसके बाद डीएम व एसपी ने घटनास्थल बेगमपुर गांव पहुंचकर हादसे के कारणों की पड़ताल की।

    यह भी पढ़ें- Shravasti Accident: रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

    एसपी ने बताया कि शवों को संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित मर्च्युरी हाउस में रखवाया गया है। घटना के कारणों की गहराई से पड़ताल कराई जाएगी।