Shravasti Murder: बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, रुपये के लालच में वारदात को दिया अंजाम
श्रावस्ती में एसओजी और गिलौला पुलिस ने वृद्ध चिनकू की हत्या का खुलासा किया। बेटे सोमेंद्र ने पैसे के लालच में एक बालक के साथ मिलकर पिता की हत्या की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल लाठी लकड़ी की फंटी और चोरी हुए 1.48 लाख रुपए बरामद किए। सोमेंद्र पिता द्वारा पैसे न देने और बीमार बेटे के इलाज से इनकार करने से नाराज था।

पैसे के लालच में एक बालक के साथ मिलकर की थी हत्या, आलाकत्ल बरामद
संवाद सूत्र, श्रावस्ती। एसओजी व गिलाौला पुलिस टीम ने मीरामऊ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत के कारणों का खुलासा कर दिया है। बेटे ने ही गांव के ही एक बालक के साथ मिलकर पैसे की लालच में पिता की हत्या की थी। टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छोटी लाठी, लकड़ी की फंटी, चाेरी किए गए एक लाख 48 हजार रुपये भी बरामद किया गया है।
एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने पुलिस कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मीरामऊ निवासी होलीराम ने 18 जुलाई को गिलौला थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता चिनकू की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। घर में रखे एक लाख 48 हजार रुपये भी पिता की मौत के बाद से लापता है। होलीराम ने अज्ञात व्यक्तियों की ओर से पैसे की लालच में पिता की हत्या करने की आशंका जताई। इस पर संबंधित धाराओं में अज्ञात पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
एसओजी व गिलौला थाने की पुलिस टीम को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। टीम ने साक्ष्य एकत्र कर मृतक के छोटे बेटे साेमेंद्र व एक बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित सोमेंद्र ने बताया कि उनके पिता चिनकू उन्हें पैसे नहीं देते थे और न ही पुत्र की तरह व्यवहार करते थे। उसने अपने पुत्र की बीमारी के इलाज के लिए पिता से पैसे मांगे थे, इस पर भी पिता ने इनकार कर दिया था। इससे नाराज सोमेंद्र ने अपने सहयोगी बालक के साथ मिलकर चिनकू की हत्या कर दी और उनके पास रखे एक लाख 48 हजार रुपये छिपा लिए। आरोपित की निशानदेही पर टीम ने चोरी के रुपये, हत्या में प्रयुक्त लाठी व लकड़ी की फंटी बरामद कर लिया है।
पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमे में अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार हत्यारोपित बेटे व विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को न्यायालय पर प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव, मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह, तौसीफ खान, आरक्षी अभिषेक सिंह व वीरेंद्र यादव तथा गिलौला थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक मंदीप यादव, अजय यादव, मुख्य आरक्षी उपेंद्र साहनी व जय प्रकाश यादव शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।