Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:59 PM (IST)
UP Police Transfer श्रावस्ती पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने एक निरीक्षक नौ उपनिरीक्षक 27 मुख्य आरक्षी 16 आरक्षी और एक महिला आरक्षी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस कदम का उद्देश्य राजकीय कार्यों का कुशल संपादन और जनता को बेहतर सेवा प्रदान करना है। वहीं एसपी द्वारा किए गए इस बड़े बदलाव से महकमे में हड़कंप मच गया है।
संवाद सूत्र, श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में राजकीय कार्यों के कुशल संपादन के लिए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने एक निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी व एक महिला आरक्षी के कार्यक्षेत्र के बदलाव किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी ने बताया कि निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 से अतिरिक्त निरीक्षक सिरसिया थाने में हुआ स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायक प्रकोष्ठ (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) का प्रभारी बनाया गया।
किसे कहां मिला नई तैनाती
सिरसिया में तैनात रहे उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गिलौला, जयवेंद्र कुमार को श्रावस्ती, सुवाष भारती व विनोद कुमार को कोतवाली भिनगा, मल्हीपुर में तैनात श्यामदेव यादव को सोनवा, रामनिवास यादव व राणा प्रताप सिंह को गिलौला, शिवकुमार को श्रावस्ती, साहब राव को इकौना, पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश वर्मा को मल्हीपुर, रियाज अहमद को सोनवा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार नायक, सतीश कुमार व मोहन यादव व विवेक कुमार को सिरसिया, राजेश कुमार यादव, रामअनुज, बाबूराम यादव, दिलीप कुमार यादव, व अच्छेलाल को मल्हीपुर, सिरसिया थाने के हेडमोहर्रिर रहे मुख्य आरक्षी श्याम नरायन यादव को सोनवा थाने का हेड मोहर्रिर बनाया गया।
सिरसिया में तैनात रहे मुख्य आरक्षी विजय कुमार को श्रावस्ती, गिरिजेश यादव को सोनवा, जयप्रकाश यादव व शिवेंद्र यादव को गिलौला, मल्हीपुर के मुख्य आरक्षी रामहरि यादव व अविनाश यादव को इकौना, राधेश्याम यादव को श्रावस्ती, घनश्याम यादव व राममणि को सोनवा, धर्मेंद्र यादव व रामकेश यादव को गिलौला, सोनवा थाने के हेडमोहर्रिर मुख्य आरक्षी शोभाराम को हेड मोहर्रिर सिरसिया बनाया गया है।
सीओ कार्यालय जमुनहा के (हेड पेशी) मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को सीओ यातायात/लाइन (हेड पेशी) बनाया गया है।
सिरसिया थाने में तैनात आरक्षी मनोज वर्मा को गिलौला, संगम चौहान को सोनवा, सुमीत चौधरी व दीपेंद्र कुमार को इकौना, राजपाल वर्मा को श्रावस्ती, मल्हीपुर के कमलेश गिरि को गिलौला, दुर्गेश कुमार को इकौना, संतोष कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सर्वेश चौरसिया व विजय यादव को श्रावस्ती, देवेश शुक्ला को इकौना, गिरीश कुमार को सोनवा, भिनगा कोतवाली में तैनात आरक्षी दिलीप कुमार पांडेय को सीओ कार्यालय इकौना, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी शिवम साहू व हरिओम गुप्ता को सिरसिया व हरदत्तनगर गिरंट थाने में तैनात महिला आरक्षी दीपिका अवस्थी को महिला थाना भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।