Siddharthnagar News: प्राथमिक विद्यालय में मिली अनियमितताएं, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी; 15 दिन की दी मोहलत
Siddharthnagar News सिद्धार्थनगर जिले के टड़वा विकास क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। अभिभावकों की नियमित बैठक कराने तथा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर जूता-मोजा ड्रेस खरीदने के लिए कहा है। वहीं प्रधानाध्यापक को सुधार के लिए 15 दिन का समय दिया गया।

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर द्वारा प्राथमिक विद्यालय, टड़वा विकास क्षेत्र डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 61 बच्चे का नामांकन के सापेक्ष 22 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय भवन जर्जर हो जाने के कारण छत से पानी टपक रहा है। बच्चे जूता मोजा नहीं पहने थे।
जिलाधिकारी द्वारा अभिभावकों की नियमित बैठक कराने तथा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर जूता-मोजा, ड्रेस खरीदने के लिए कहा है।
15 दिन के अंदर सुधार लाने के निर्देश
टीएलएम (टीचर लर्निंग मैटेरियल) का सामान अन्दर रखा गया था तथा शिक्षक डायरी नहीं भरी गयी थी व समय सारिणी नहीं बनी थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक काजी महफूजुलहक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा 15 दिवस के अन्दर सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा मित्र मीना त्रिपाठी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थी।
डीएम ने वेतन काटने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने आज का वेतन काटने का निर्देश दिया। विद्यालय की दीवार पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग नहीं कराया गई थी। कार्य में शिथिलता पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Punishment: यूपी में एक साथ गरजे चार बुलडोजर, टूटे 53 पक्के मकान; अब 13 मीटर चौड़ी होगी रोड
इसके साथ ही निर्देश दिया कि सुबह 8 बजे से क्षेत्र में रहकर विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणपत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। विद्यालय में कोई भी रजिस्टर पूर्ण नहीं पाया गया। इसके साथ ही शिक्षा मित्र रोहिनी त्रिपाठी द्वारा शिक्षक डायरी नहैं भरी गई थी, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।