यूपी के इस जिले में चोरों ने मचाया आतंक, एक ही रात पांच घरों में चोरी; लाखों का माल पार
डुमरियागंज के चौखड़ा गांव में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लगभग छह लाख रुपये के नकदी और जेवरात चुरा लिए। अब्दुल आकिब अब्दुल हई मोहम्मद अहसान और शिवकुमार के घरों में चोरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में चोरियां थम नहीं रही हैं। चोरों ने गुरुवार की रात इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में कहर बरपा दिया। महज कुछ घंटों के भीतर उन्होंने पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान समेट लिया। वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग दहशत में हैं, जबकि पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी अब्दुल आकिब के घर पर धावा बोला। जंगला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और बक्सों व आलमारियों को खंगाल डाला। पीड़ित के मुताबिक करीब 1.80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोर ले उड़े। सुबह टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर स्वजन को घटना की जानकारी हुई।
आकिब के भाई अब्दुल हई के घर पर भी चोरी हुई है। यहां दरवाजा और अलमारी तोड़कर 15 हजार रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। मोहल्ले के ही मोहम्मद अहसान उर्फ राजू के घर में भी बड़ी चोरी हुई है। चोर छत के रास्ते भीतर घुसे और 25 हजार रुपये नकद व करीब 15 हजार रुपये के जेवरात पर हाथ साफ किया।
चोरों ने गांव के शिवकुमार उर्फ चुनमुन के घर को भी निशाना बनाया है। आंगन से दाखिल होकर उन्होंने यहां से 1.88 लाख रुपये के जेवरात और 12 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने शिवपूजन के घर में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन स्वजन के जाग जाने से उनका प्रयास नाकाम रहा।
सुबह तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक इटवा श्यामसुंदर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों से जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पुष्टि की कि चार घरों में चोरी और एक घर में चोरी का प्रयास हुआ है।
हालांकि एक ही रात में पांच घरों में चोरी की घटना ने न केवल पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी बढ़ा दी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि पीड़ित पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।