UP के दो जिलों की सीमाओं पर तेंदुए की दहशत, वन विभाग की टीमें सतर्क
सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले के सीमावर्ती इलाकों में तेंदुए की दहशत से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गोंडा वन विभाग ने पिंजड़ा लगाया है वहीं सिद्धार्थनगर वन विभाग सतर्क है। तेंदुए को भवानीगंज क्षेत्र के जंगलों में देखा गया है और एक बछड़े पर हमले की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है लेकिन तेंदुए को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।
जागरण संवाददाता, भवानीगंज (सिद्धार्थनगर)। कोनारडीह-जलालपुर जंगल से सटे गोंडा और सिद्धार्थनगर जिलों की सीमाओं पर इन दिनों तेंदुए की दहशत है। शुक्रवार की रात गोंडा जिले के जलालपुर ग्राम सभा के पास ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा।
सूचना मिलते ही गोंडा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शनिवार की रात वहां पिंजड़ा भी लगा दिया। लेकिन तेंदुए की हलचल यहीं नहीं रुकी। मंगलवार की रात वह सिद्धार्थनगर जिले की ओर बढ़ा और भवानीगंज थाना क्षेत्र के जंगलों में देखा गया।
तेंदुए को लेकर सिद्धार्थनगर वन विभाग की टीम दावा कर रही है कि वह पूरी तरह सतर्क हैं। उनका कहना है कि उन्हें तेंदुआ कहीं दिखा नहीं है, लेकिन मंगलवार की ही रात एक जंगली जानवर ने एक गाय के बछड़े पर हमला किया, जिससे उसकी पीठ पर गंभीर खरोंच आई। लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि यह तेंदुए का हमला है। पिछले सप्ताह इसी इलाके में एक बकरी पर भी हमला हुआ था। वन विभाग की टीमें दोनों जिलों में अलर्ट मोड पर हैं।
यह भी पढ़ें- एकतरफा मोहब्बत में बना हैवान: सनकी युवक ने किया हमला, पिता की मौत; मां-बेटी घायल
शनिवार से लगातार गोंडा व मंगलवार से सिद्धार्थनगर के वन कर्मी कोनारडीह और जलालपुर जंगल के साथ धौरहरा, जंगलीपुर और बायताल गांवों में निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन कैमरों से जंगल की तलाशी ली जा रही है और रात में वन कर्मी लाठियों के साथ गश्त कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई बार दिख चुका है, जिससे खेतों और जंगल के किनारे बसे घरों में भय का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि तेंदुआ घने जंगल और नदी के किनारे घूम रहा है, जिससे उसका ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल टीमों की मशक्कत जारी है, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।
तेंदुए को लेकर मंगलवार से वन कर्मी जंगल के पास पूरी तरह से सतर्क हैं। उन्हें कहीं पर भी तेंदुआ दिखा नहीं है। तेंदुआ रहेगा तो शांत नहीं रहेगा। फिर भी नजर रखी जा रही है।
-पुष्प कुमार, डीएफओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।