Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद में मिले संदिग्धों से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी, पुलिस-एजेंसियों की जांच जारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:17 PM (IST)

    सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में मस्जिद में मिले तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के निवासी सुहैल हुसैन मोहम्मद राशिद और मकसूद अहमद ने भीख मांगकर गुजारा करने का दावा किया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता से पूछताछ कर रही हैं हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ अभी जारी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। मस्जिद में गुरुवार शाम मिले तीनों संदिग्धों से शनिवार को भी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। गुरुवार देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर डुमरियागंज पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया था। पहले दिन की जांच में ही उनके आधार कार्ड जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद गांव और इलाके में हलचल तेज हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना था कि तीनों मस्जिद में एक स्थानीय व्यक्ति के जरिए ठहरे थे। वह अपने को भीख मांगकर जीवन यापन करने वाला बता रहे हैं। हालांकि संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के चलते पुलिस ने कोई ढील नहीं दी। देर रात पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की और मामले की रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भी भेज दी।

    पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के सूरनकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें सुहैल हुसैन, मोहम्मद राशिद और मकसूद अहमद शामिल हैं। तीनों का कहना है कि वह गांव-गांव घूमकर लोगों से मदद मांगकर गुजारा करते हैं।

    यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर मस्जिद में तीन संदिग्धों के मिलने से मचा हड़कंप, पूछताछ में जुटी पुलिस

    हालांकि उनकी वास्तविकता और मंशा को लेकर एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तीनों से पूछताछ चल रही है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही हैं।

    उनका कहना है कि सूरनकोट की पुलिस से भी इन तीनों के संबंध में बातचीत हुई है। वहां से भी बताया जा रहा है कि तीनों भीख मांग कर जीवन यापन करते हैं। फिर भी यहतीयातन पूछताछ की जा रही है।