Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में हेपेटाइटिस के 19 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 167; अब तक कारण पता नहीं

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    सीतापुर में हेपेटाइटिस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग अभी तक संक्रमण का कारण पता नहीं लगा पाया है। जिला अस्पताल की बीएसएल लैब में जांच कराने पर 19 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है। सबसे अधिक मामले बेहटा के सोनसरी गांव में मिले हैं। संक्रमण के कारणों की तलाश जारी है और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    स्वयं जांच कराने पहुंच रहे ग्रामीण, 19 मिले नए हेपेटाइटिस रोगी।

    दुर्गेश शुक्ल, सीतापुर। हेपेटाइटिस संक्रमण के फैलने की वजह अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पता नहीं कर सकी हैं। इससे सहमे लोग अब स्वयं जांच कराने पहुंच रहे हैं। बीते दिनों विभिन्न गांवों के लोगों ने जिला अस्पताल की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल) लैब में हेपेटाइटिस की जांच कराई, जिसमें 19 संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ जिले में हेपेटाइटिस मरीजों संख्या बढ़कर 167 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहटा के सोनसरी गांव में अब तक 141 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद लहरपुर के शेखपुर में पांच व बेहटा के मुसियाना में दो संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद संक्रमितों को आंकड़ा 148 पर पहुंच गया था। शेखपुर के तीन लोगों ने लखनऊ में निजी पैथोलाजी में जांच कराई थी।

    दैनिक जागरण के पांच अगस्त के अंक में ‘सीतापुर के सोनसरी गांव में मिले 96 हेपेटाइटिस संक्रमित’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद मंडलीय फिर एनसीडीसी की टीम गांव जांच करने पहुंची थी। टीम ने उस्तरा, झोलाझाप से इलाज और यौन संबंध तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की, लेकिन अब तक संक्रमण की सटीक वजह पता नहीं चल सकी है।

    इससे सहमे ग्रामीण अब स्वयं ही जिला चिकित्सालय व निजी पैथाेलाजी पहुंचकर जांच कराने लगे हैं। अलग-अलग गांवों के तीस लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल 167 हेपेटाइटिस संक्रमित हो गए हैं। 19 लोगों का इलाज भी शुरू हो गया है।

    इन गांवों में मिले संक्रमित

    बीएसएल लैब प्रभारी डा़ अजीम अंजुम ने बताया कि अन्य दिनों की सापेक्ष अब प्रतिदिन 50 से 60 मरीज जांच कराने के लिए आ रहे हैं।

    बिसवां के छावन में चार, महमूदाबाद के अब्दुल्लापुर में दो, मिश्रिख के ढलिया, खैराबाद के कुशियानपुर, मैनासी सरैया, लहरपुर के मस्जिद टोला, लहरपुर कस्बा, मछरेहटा के मिर्जापुर, भगवानपुर, परसेंडी के सूर्यापारा, सकरन के सांडा पुरवा, मधवापुर, रेउसा के भवली, महोलिया व रामपुर मथुरा कस्बा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

    हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिन स्थानों पर मरीज मिलते हैं, वहां विभाग की ओर से शिविर भी लगाया जा रहा है। संक्रमण के प्रसार की टीमें वजह तलाश रही हैं, लेकिन अब तक इसका पता नहीं चल सका है।

    डा. सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक।

    • 6525 : ग्रामीणों की अब तक की जा चुकी हेपेटाइटिस की जांच
    • 10,356 लोगों का स्वास्थ्य टीमें कर चुकीं सर्वे
    • 167 हेपेटाइटिस संक्रमित मिल चुके अब तक जिले में।

    comedy show banner
    comedy show banner