Sitapur News : सीतापुर में पूर्व विधायक सपा के अनूप गुप्त को इंस्पेक्टर ने दी अंतिम चेतावनी, यहां घूमिए मत
Sitapur News पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व नैमिषारण्य इंस्पेक्टर पंकज तिवारी के बीच मां ललिता देवी मंदिर परिसर में बहस हो गई। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में इंस्पेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में आप हाथ जोड़कर लोगों को लेकर वोट मांग रहे हो जोकि गलत है। चुनाव आचार संहिता लगी है।

जागरण संवाददाता, सीतापुर : सीतापुर मिश्रिख में नगर पालिका के चुनाव को लेकर माहौल में काफी गरमी है। सोमवार को सीतापुर की मिश्रिख और महमूदाबाद नगर पालिका उपचुनाव में चेयरमैन के लिए मतदान होना है।
इससे पहले ही रविवार को पुलिस और पूर्व विधायक में तीखी बहस का वीडियो वायरल है। सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के साथ मिश्रिख पुलिस की झड़प हो गई। पूर्व विधायक का आरोप है कि पुलिस हमको नैमिष मंदिर जाने से रोक रही है। समाजवादी पार्टी ने पत्र जारी कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था।
आपको अंतिम चेतावनी है, यहां पर घूमिए मत। अन्य लोग घूम रहे है उन्हें भी रोकिए। यह वार्तालाप नैमिषारण्य मां ललिता देवी मंदिर परिसर में पूर्व विधायक व इंस्पेक्टर के मध्य बहस के दौरान सुनी जा रही है। दोनों के मध्य बहस का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्त ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। सत्ता पक्ष के लोगों को छूट दी जा रही है, वहीं विपक्ष को रोका जा रहा है। दोनों के मध्य बहस के दौरान पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी एक दूसरे को समझाते दिख रहे हैं।
पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व नैमिषारण्य इंस्पेक्टर पंकज तिवारी के बीच मां ललिता देवी मंदिर परिसर में बहस हो गई। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में इंस्पेक्टर ने कहा कि मंदिर परिसर में आप हाथ जोड़कर लोगों को लेकर वोट मांग रहे हो, जोकि गलत है। चुनाव आचार संहिता लगी है। प्रचार का समय अब नहीं है। इसपर पूर्व विधायक ने कहा कि हम मंदिर में दर्शन करने आए थे और करेंगे कोई रोक नहीं सकता। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि दर्शन करिए पर आप भीड़ लेकर सुबह से घूम रहे हो। आपको अंतिम चेतावनी दे रहा हूं। प्रत्याशी वोट मांग सकता है वह भी नियमों के दायरे में रहकर, आप प्रत्याशी नहीं हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि अन्य लोग भी तो भीड़ लेकर घूम रहे हैं उन्हें भी रोकिए। वीडियो में दोनों के मध्य हो रही बहस में पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी एक दूसरे को समझाते दिख रहे हैं।
इंस्पेक्टर अनावश्यक बहस कर रहे
पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता ने कहा कि नैमिषारण्य इंस्पेक्टर अनावश्यक बहस कर रहे थे, हम मंदिर में दर्शन करने गए थे, वहां भी जाने से रोका जा रहा है। अन्य लोग भीड़ लेकर घूम रहे हैं, मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
आदर्श आचार संहिता लागू
इंस्पेक्टर नैमिषारण्य पंकज तिवारी ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों को लेकर पूर्व विधायक घूम रहे थे। आदर्श आचार संहिता लागू है और चुनाव प्रचार का समय भी समाप्त हो चुका है। इसलिए उनको चेतावनी देते हुए कहा कि आप भीड़ लेकर मत घूमिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।