Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News : सीतापुर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, पत्नी-बुआ की मौत और बाइक चला रहा युवक गंभीर

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    Sitapur Accident News ट्रक की टक्कर लगने से अनामिका और ज्ञानदेवी ट्रक के नीचे आ गईं और कुचलने से मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। बाइक चला रहा रिंकू उछलकर दूर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से रिंकू को जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    सीतापुर में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी

    संवाद सूत्र, जागरण, सीतापुर : महोली क्षेत्र में हाईवे पर चड़रा गांव के आगे कठिना नदी पुल के पास ट्रक (कंटेनर) ने शुक्रवार सुबह बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर युवक अपनी पत्नी और बुआ को लेकर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक घायल है। एक महिला घायल युवक की पत्नी और दूसरी बुआ है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

    महोली के बद्दापुर के रिंकू पुत्र कमलेश पत्नी अनामिका और बुआ लखीमपुर के गांव ओइनी की ज्ञानदेवी को लेकर बाइक से उरदौली जा रहे थे। हाईवे पर चड़रा गांव के आगे कठिना नदी पुल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से अनामिका और ज्ञानदेवी ट्रक के नीचे आ गईं और कुचलने से मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। बाइक चला रहा रिंकू उछलकर दूर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से रिंकू को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है।

    बाइक पर तीन सवार न होते तो टल सकता था हादसा

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर महिलाएं एक तरफ को बैठी थीं। ऐसे में बाइक बार-बार दाहिने तरफ लहरा रही थी। हाईवे पर ट्रक भी तेज रफ्तार में चल रहा था। इसी दौरान बाइक लहराकर ट्रक के सामने आ गई और हादसा हो गया।

    उरदौली किसी रिश्तेदार को देखने जा रहे थे

    रिंकू अपनी पत्नी और बुआ के साथ उरदौली किसी बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। घर से निकलने के बाद ही हादसा हो गया। कुछ परिवारजन और रिश्तेदार घटनास्थल तो कुछ जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद से बद्दापुर गांव में सन्नाटा पसरा है।

    कोतवाल महोली दिलीप चौबे ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। एक युवक घायल है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।

    comedy show banner