बच्चों से TC शुल्क वसूलने वाली प्रधानाध्यापक निलंबित, 47 छात्र-छात्राओं से मांगे थे 100-100 रुपये
सीतापुर के कंपोजिट विद्यालय बाड़ी में टीसी के नाम पर 47 छात्रों से 100-100 रुपये वसूले गए थे। शिकायत आइजीआरएस पर की गई जिसकी जांच में आरोप सही पाए गए। प्रधानाध्यापक किरन दीक्षित ने छात्रों से अवैध वसूली की थी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

संवाद सूत्र, सीतापुर। कंपोजिट विद्यालय बाड़ी में स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) के नाम पर 47 छात्र-छात्राओं से 100-100 रुपये वसूले गए थे। इसकी शिकायत एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) पर की गई थी। बीएसए ने जांच कराई तो शिकायत सही मिली, जिसके बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
बाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान जलीस अंसारी और सदस्य जिला पंचायत शहनाज ने आइजीआरएस पर शिकायत की थी। इसमें छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षर सहित पत्र संलग्न किया गया था। इसमें बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में कंपाेजिट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा आठ के 47 छात्र-छात्राओं से टीसी के लिए प्रधानाध्यापक किरन दीक्षित ने 100 रुपये प्रति छात्र शुल्क वसूली की है, जबकि टीसी के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
जांस में पाए गए आरोपी
यह अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। बीईओ पुष्पराज सिंह ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। विद्यालय के 12 शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध बयान दिए। जांच में विद्यालय की साइकिल भी बिना अनुमति बिक्री करने की बात सामने आई।
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक किरन दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनको कंपोजिट विद्यालय रमदाना से संबद्ध किया गया है। वहीं बीईओ मुख्यालय प्रियांशी सक्सेना को प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।