पीएचसी केकराही में सुविधाओं से रू-ब-रू हुए सीएमओ
जासं करमा (सोनभद्र) सीएमओ डा. आरएस ठाकुर ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराह

जासं, करमा (सोनभद्र) : सीएमओ डा. आरएस ठाकुर ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने, लेबर रूम, डिलवरी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया। औषधि पुस्तिका का अवलोकन किया। सीएमओ ने उपस्थित मरीजों से दवा आदि सुविधाएं के बारे में भी पूछताछ की। कहा कि केकराही में बनी नवीन अस्पताल अभी नामित ठेकेदार ने विभाग को हस्तगत नहीं कराया है। करमा का अस्पताल जल्द ही विभाग को हैंडओवर हो जाएगा। लोगों को अच्छी सुविधाओं के लिए विभाग अग्रसर है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एसके चतुर्वेदी, डा. एके सिंह थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।