सोनभद्र में डायरिया से दो मौत के बाद सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग, बनाई गई एपिडेमिक रिस्पांस टीम
सोनभद्र के घोरावल व खलियारी में डायरिया से दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। लगातार बढ़ते मामलों काे मुख्य चिकित्साधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डायरियाा के मामले की जानकारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजने के लिए विशेष यूनिट की स्थापना की है

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : घोरावल व खलियारी में डायरिया से दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। लगातार बढ़ते मामलों काे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस ठाकुर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डायरियाा के मामले की जानकारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजने के लिए विशेष यूनिट की स्थापना की है। यह टीम जिला व ब्लाक स्तर पर बनाया गया है।
जिला स्तर पर बनी टीम के नोडल डा. सुमन को बनाया गया है। जिला स्तरीय टीम प्रतिदिन सुबह व शाम को ब्लाक स्तरीय टीम से क्षेत्र की सूचना एकत्रित कर रही है। अगर कहीं पर भी डायरिया पीड़ित मरीज मिलने की खबर आती है तो सबसे पहले ब्लाक स्तरीय टीम वहां पर पहुंच कर इलाज शुरू कर रही है। इसके बाद अगर हालात गंभीर होते हैं तो जिला स्तरीय टीम भी मौके पर पहुंच कर उसे संभालने का काम करेगी।
टीम बीमार लोगों के इलाज के अलावा उन्हे डायरिया से बचने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए, इसकी भी जानकारी साझा कर रहे हैं। सीएमओ आरएस ठाकुर ने बताया कि डायरिया से बचने के लिए गर्म पानी पीएं, बासी खाना किसी भी हाल में न खाएं आदि बचाव करने से इससे दूर रहा जा सकता है।
घोरावल, नगवां व रार्ट्सगंज ब्लाक में मरीज
डायरिया के सबसे अधिक मामले घोरावल व नगवां ब्लाक में अभी तक आए हैं, यहीं पर दो लोगों की मौत भी इससे हुई है। इसके अलावा 40 से अधिक लोग संक्रमित हुए। कुछ दिन पूर्व राबर्ट्सगंज ब्लाक के मधुपुर में भी डायरिया संक्रमण का मामला सामने आया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। संक्रमित स्थानों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
आशा व एएनएम सूचना की बनी आधार
सोनांचल में बारिश के मौसम में डायरिया फैलने की समस्या अक्सर होती है। पिछले दिनों खलियारी व घोरावल में डायरिया का प्रकोप सर्वाधिक देखा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने जिला व ब्लाक स्तरीय एपिडेमिक रिस्पांस टीम का गठन किया है। ब्लाक स्तरीय टीम गांव में कार्यरत आशा व एएनएम से इसकी सूचना प्राप्त कर रही हैं। किसी भी गांव में इस तरह की सूचना मिलने पर सीएचसी व पीएचसी दल जिसमें फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व वार्ड ब्याय शामिल रहेंगे मौके पर पहुंचेंगे।
सूचना पर तत्काल पहुंच रही टीम
जनपद में पिछले कुछ दिनों के अंदर डायरिया के मामले आए है। जिसको गंभीरता से लेते हुए जनपद व ब्लाक स्तरीय टीम का गठन किया गया है। प्रतिदिन सुबह व शाम को क्षेत्र से सूचना एकत्रित किया जा रहा है। जहां पर भी ऐसे मामले आ रहे हैं वहां पर टीम पहुंच रही है।
- डा. सुमन नोडल, एपिडेमिक रिस्पांस टीम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।