'मोदी के खिलाफ कांग्रेस...लश्कर-ए-पाकिस्तान', विवादित पोस्ट को लेकर प्रेम शुक्ल ने INC को घेरा; अखिलेश यादव को लेकर कह दी ये बात
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित पोस्ट शेयर की है जिस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान बन बैठी है। वहीं समाजवादी पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस लश्करे पाकिस्तान बन बैठी है। ये बात भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कांग्रेस द्वारा एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी का विवादित फोटो पोस्ट करने और बाद में डिलीट करने के संदर्भ में यह बयान दिया।
शुक्ल ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कांग्रेस के ट्वीट्स को रीट्वीट करते हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी के बयानों का दुरुपयोग संयुक्त राष्ट्र में किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस के नेता बार-बार भारत की संप्रभुता को चुनौती देने वाले पाकिस्तान का समर्थन क्यों करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी को हिंदू द्रोही बताया। उन्होंने कहा हिंदू द्वारा हिन्दुओं को मारने का काम एक ही बार हुआ था। जब राम गोपाल यादव के बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के अयोध्या में निर्देश पर कारसेवकों की गोली मारकर हत्या करने का कुकर्म किया गया था।
गोपाल यादव-रॉबर्ट वाड्रा और सिद्धारमैया देश के साथ करते हैं गद्दारी
उन्होंने पहलगाम की घटना का भी उल्लेख किया, जहां आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर हिंदुओं की पहचान कर हत्याएं कीं। प्रेम शुक्ल ने राम गोपाल यादव, रॉबर्ट वाड्रा और सिद्धारमैया के बयानों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये लोग भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और देश के साथ गद्दारी करते हैं।
अखिलेश यादव के खिलाफ हो कार्रवाई
वहीं सपा द्वारा एक बैनर में डॉ आंबेडकर की आधी फोटो के साथ अखिलेश यादव की फोटो लगाए जाने पर प्रेम शुक्ल ने कहा समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ये बाबा साहब का अपमान किया है। इससे पूरा देश जहां नाराज है, वहीं दलित समाज चिंतित है।
भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव के इस दुस्साहसिक कृत्य की निंदा करती है। हम उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से दलित विरोधी रही है। वह दलितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।
यह भी पढ़ें: सपा सरकार देती है तुष्टीकरण को बढ़ावा: प्रेम शुक्ला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।