Sultanpur News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, ठप मिला अल्ट्रासाउंड केंद्र
Deputy CM Brajesh Pathak In Sultanpur डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को सुलतानपुर पहुंच मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम से जब एक साल से ठप पड़े अल्ट्रासाउंड केंद्र पर सवाल किया गया तो वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चलते बने।

सुलतानपुर, संवादसूत्र। Deputy CM Brajesh Pathak In Sultanpur बुधवार को मेडिकल कालेज सुबह से ही लकदक नजर आ रहा था। वार्ड समेत पूरे परिसर को साफ-सुथरा किया गया था। वार्ड में खराब पड़े पंखे बदल दिए गए थे और बेडों पर साफ-सुथरे चद्दर बिछाए गए थे।
चिकित्सक से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ तक निर्धारित यूनिफार्म में अपने ड्यूटी पर थे। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात था। सभी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। आने के बाद उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले और फिर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।
घड़ी ने ज्यों ही साढ़े नौ बजाए कि प्राचार्य डा. सलिल श्रीवास्तव की गाड़ी परिसर में प्रवेश की। इसके तुरंत बार मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके त्रिपाठी और उनके पीछे लम्भुआ के पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी यहां पहुंचे। ठीक दो मिनट बाद लाव-लश्कर के साथ उपमुख्यमंत्री का काफिला परिसर में प्रवेश करते ही लोग अलर्ट मुद्रा में आ गए।
गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड पहुंचे। वहां भर्ती मरीज मलिकपुर के मुशीर अहमद, गोड़वा की राजपती, बंधवा महमूदपुर के लवकुश, जेल रोड के मो. अली और इमिलिया कला की वैष्णवी पंडित का कुशल क्षेम पूछा।
तत्पश्चात वे निर्माणाधीन मेडिकल बिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने अहमदाबाद की कार्यदायी संस्था पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के अभियंता से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। फाउंडेशन ऊबड़-खाबड़ देख फटकार लगाई और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की तारीफ की। हालांकि एक साल से यहां रेडियोलाजिस्ट न होने से ठप पड़े अल्ट्रासाउंड को लेकर जब सवाल किया गया तो वे बंगले झाकते हुए अपनी गाड़ी में बैठ अगले पड़ाव के लिए 09:55 बजे निकल पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।