Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाइक चालकों को सफर करने से रोकेंगे सुरक्षाकर्मी, उपलब्ध कराएंगे पेय पदार्थ

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:08 PM (IST)

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रात में बाइक सवारों को सुरक्षाकर्मी रोकेंगे और उन्हें गर्म पेय पदार्थ देंगे। यह फैसला सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे जो बाइक सवारों को आगे जाने से रोकेंगे और उन्हें चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थ उपलब्ध कराएंगे। इस पहल का उद्देश्य रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है।

    Hero Image

    रात के समय बाइक चालकों को सफर करने से रोकेंगे सुरक्षा कर्मी।

    संवादसूत्र, जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने विशेष सुरक्षा अभियान चलाया है। त्योहार खत्म होने के बाद लंबी दूरी तय करने वाले बाइक सवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने विशेष अभियान चलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम सात बजे से सुबह तक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को आराम करने की सलाह दी। थके बाइक सवारों को सुरक्षा कर्मी राेकर पेय पदार्थ उपलब्ध कराएंगे।

    यूपीडा सुरक्षा कर्मियों ने पर्व की समाप्ति को देखते हुए पहल करते हुए रात के समय एक्सप्रेस वे पर चौकसी बढ़ा दी। सुरक्षा जवानों ने टोल प्लाजो पर बाइक सवारों को रोका और उन्हें आराम करने के बाद ही आगे बढ़ने की सलाह दी। कई जगह थके हुए चालकों को गर्म पेय पदार्थ उपलब्ध कराए गए ताकि वे तरोताजा होकर सफर जारी रख सकें।

    दुर्घटनाओं पर एक नजर

    एक फरवरी को तिब्बत सेना के जवान सन्तोष कुमार सिंह अपनी बाइक से लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। जयसिंहपुर के महमूदपुर सेमरी गांव के पास बाइक में आग लग गयी, कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।

    10 जून को शाहजहांपुर के अवदा के महानपुर निवासी अवनीश पुत्र सुभाष की बाइक दरपीपुर के पास नींद आने के चलते पलट गई।

    छह अक्टूबर को आजमगढ़ के अकबालपुर बसई निवासी शहंशाह व सलार बाइक से लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। बल्दीराय के वीही निदूरा के पास चालक को झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़े। दुर्घटना में शहशांह की मौत हो गयी।

    रात के समय करें आराम

    यूपीडा के सुरक्षाधिकारी रामजगत तिवारी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइकों के चलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि बीते त्योहारों को देखते हुए केवल एहतियातन कदम उठाए गए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी अपील की कि लंबी दूरी के वाहन चालक रात के समय आराम लेकर ही वाहन चलाएं।