Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi : सुलतानपुर में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में अब 22 को गवाह से होगी जिरह

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    Defamation Case Filed Against Congress MP Rahul Gandhi राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर रहने के कारण गवाह अनिल मिश्र से जिरह की कार्यवाही टल गई। परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि तय की गई है।

    Hero Image
    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी

    संवादसूत्र, जागरण, सुल्तानपुर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे केस में एक और तारीख लग गई है।

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश पर रहने के कारण गवाह अनिल मिश्र से जिरह की कार्यवाही टल गई। परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी पर वर्ष 2018 में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

    राहुल गांधी की अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी इसके विरोध में हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (परिवाद) कोर्ट में दायर किया था।

    इस मुकदमे में शुक्रवार को परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र के गवाह अनिल मिश्र से राहुल गांधी के अधिवक्ता को जिरह करनी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट के अवकाश पर रहने से जिरह नहीं हो पाई। अब जिरह 22 अगस्त के लिए प्रस्तावित की गई है।