राहुल गांधी के बुलावे पर रामचेत ने की मुंबई की हवाई यात्रा, धरावी में सीखे व्यवसाय बढ़ाने के गुर
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के एक मोची रामचेत को मुंबई ले जाकर व्यापार के नए तरीके सिखाए। रामचेत को मुंबई में कांग्रेस नेता ने एक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया। वहां उनका बहुत सम्मान हुआ और उन्हें आधुनिक जूते पर्स बनाने के लिए नया तरीका सिखाया गया। रामचेत ने कहा कि राहुल गांधी उनके व्यवसाय की बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

संवादसूत्र, कूरेभार (सुलतानपुर)। गोसाई की मठिया निवासी रामचेत मोची संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से एक मुलाकात के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके दिन बहुर गए हैं। राहुल ने उन्हें मुंबई के धरावी में व्यवसाय के तरीके सीखने के लिए हवाई जहाज से यात्रा कराई।
वहां से आने के बाद वह उनकी जय- जय कर रहे हैं। पांच मार्च को राहुल गांधी का फोन आने के बाद रामचेत लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति उन्हें हवाई जहाज से लेकर मुंबई पहुंचा।
सैकड़ों की भीड़ में राहुल ने भाई कहकर पुकारा
राम चेत ने बताया की मुंबई पहुंचने पर राहुल गांधी ने सैकड़ों की भीड़ में मुझे भाई कह कर पुकारा और पकड़कर गले लगा लिया। इससे मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।
जब रामचेत से मुंबई जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की व्यवसाय वृद्धि के लिए कांग्रेस नेता ने मुझे धरावी में एक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया। वहां मेरा बहुत सम्मान हुआ। उसके बाद आधुनिक जूते, पर्स बनाने के लिए नया तरीका सिखवाया ।
रामचेत बोले कि राहुल भैया मेरे व्यवसाय की बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अपने जीवन में पहली बार हवाई जहाज सेयात्रा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।