UP Police Encounter: सुलतानपुर में गौ तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक अन्य गिरफ्तार
सुलतानपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। बृहस्पतिवार की रात को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कादीपुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। तस्करों ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस कार्रवाई में नावेद और साहिल नामक दो तस्करों के पैर में गोली लगी है जबकि सुशील कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। बृहस्पतिवार की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर मुड़िला बाजार से थाना कादीपुर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कादीपुर श्याम सुंदर व SOG टीम द्वारा घेराबंदी की गई।
घेराबंदी करने पर इन लोगों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। जवाबी कार्यवाही में 02 पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है और 01 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नावेद, साहिल निवासी जिला मुजफ्फरनगर को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। वहीं, सुशील कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम वीरी हाजीपुर थाना कादीपुर को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भोर में 4:00 बजे मझगवां गांव के पास पुलिस का इन अपराधियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में भर्ती किया गया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम ने बताया कि दो बदमाश को गोली लगी है। एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे जो भी विधिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।