Kanpur-Lucknow Expressway पर उन्नाव में बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, खानपान की सुविधा भी मिलेगी
63 किमी के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर उन्नाव में ईवीएस यानी ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। साथ ही खानपान व सुलभ संसाधन की सुविधा भी मिलेगी। एनएचएआइ ने सभी कामों के लिए एजेंसी एनएचएलएमएल को जमीन की व्यवस्था कराई। जनपद में एक्सप्रेस वे पर कोरारी खुर्द के निकट जरगांव तो नेवरना के निकट शिवपुर पड़री खुर्द में जमीन दी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव के आजाद मार्ग चौराहे के निकट कडेर पतारी से शुरू होकर लखनऊ तक 63 किमी के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर उन्नाव में ऐसे दो स्थान होंगे जहां यात्रियों को वाहन को चार्ज होने के लिए ईवीएस, खानपान, सुलभ संसाधन और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इन सभी कामों के लिए एजेंसी तय करते हुए नेवरना के जरगांव और पड़री खुर्द के शिवपुर ग्रंट गांव में 12 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई है।
निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ आपातकालीन चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। एक्सप्रेसवे पर फूड प्लाजा और अन्य सुविधाओं से यात्रियों को यात्रा के दौरान आराम मिलेगा और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। यहां अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाने के लिए एनएचएआइ ने अधिकृत एजेंसी एनएचएलएमएल (नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड) को जिम्मेदारी सौंपी है। यह एनएचएआइ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
10 बेड का ट्रामा सेंटर बनाएगी एजेंसी
परियोजना निदेशक कर्नल शरद चंद्र सिंह ने बताया कि एजेंसी को आवश्यक जमीन की व्यवस्था कर दी है। एजेंसी एक्सप्रेसवे के किनारे 10 बेड का ट्रामा सेंटर बनाएगी। इसके अलावा यही एजेंसी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर छह-छह हेक्टेयर में फूड प्लाजा, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप, शौचालय और गेम जोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।
ये भी सुविधाएं
नेवरना के निकट जरगांव और पड़री खुर्द के निकट शिवपुर ग्रंट में छह-छह हेक्टेयर जमीन एक्सप्रेसवे के दोनों ओर एजेंसी को दी गई है। जहां फूड प्लाजा, पेट्रोप पंप, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट, सामुदायिक शौचालय, गेम जोन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।