Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR गणना प्रपत्र अभियान में आई तेजी, सभी बूथों पर रहेंगे BLO और पालिका कर्मी

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 04:29 AM (IST)

    मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र भरने का काम जारी है। इस प्रक्रिया में गति लाने के लिए नगर पालिका गंगाघाट ने पत्र जारी कर सभी मतदाताओं को सूचित करने हेतु सार्वजनिक मुनादी कराई है।    

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, शुक्लागंज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के तहत गणना प्रपत्र भरने का कार्य चल रहा है।इस कार्य में और तेजी लाने के लिए नगर पालिका गंगाघाट की ओर से एक पत्र जारी कर समस्त मतदाताओं को सूचित किए जाने हेतु सार्वजनिक सूचना की मुनादी कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सभासद जनों से अनुरोध किया गया है कि वह लोग अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करें। 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को यह कार्य वृहत स्तर पर किया जाएगा। इस दिन प्रत्येक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) अपने संबंधित बूथ/मतदेय केंद्र पर रहेंगे। वहीं उनके सहयोग के लिए पालिका कर्मी भी उपस्थित रहेंगे। मतदाता अपने भरे हुए गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को अभी तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं। उन्हें बीएलओ तत्काल उपलब्ध कराएंगे।

    सभी मतदाता अपने-अपने मतदेय स्थल पर स्वयं के साथ माता-पिता के आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र (वोटर आईडी कार्ड) सहित उपस्थित हों और अपने गणना प्रपत्र जमा कर दें। नपा गंगाघाट के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी मतदाता निर्धारित तिथि पर प्रपत्र अवश्य जमा करें।जिससे भविष्य में मतदाता सूची में विवरण प्रविष्टि की असुविधा से बचा जा सके।