Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News : चोरी की वारदातों से दहशत में लोग, पुलिस गश्त बढ़ने के बाद भी टोलियां बनाकर दे रहे पहरा

    उन्नाव के कई गांवों में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षा के लिए रात में पहरा दे रहे हैं। कानपुर में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और कीटनाशक खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    By Mohit Pandey Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    चोरी की दहशत में टोली बनाकर रात पर पहरा दे रहे ग्रामीण। जागरण

    संवाद सूत्र, उन्नाव । क्षेत्र के बयारी और सीमऊ समेत अन्य जगहों पर लगातार हुई चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। पुलिस की बढ़ी गश्त के बाद भी ग्रामीणों ने खुद की सुरक्षा के लिए टोली बनाकर रात में पहरा देना शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात सीमऊ गांव के लोग रात में टोली बनाकर रतजगा करते रहे। एसओ औरास ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई गई है। ग्रामीणाें से भी अपील की गई है कि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो पुलिस को जानकारी दें। खूद कानून हाथ में लेकर मारपीट न करें।

    ससुरालियों पर बेटी को कीटनाशक देने का आरोप

    कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के देवर गांव निवासी शबाना पत्नी अख्तर ने बताया कि उसकी बेटी रोजी का विवाह पांच वर्ष पहले कस्बे के मुहल्ला कजियाना निवासी चांद के साथ हुई थी। उसके दो बच्चों में खुशनूद व खुशनुमा हैं। बेटी रोजी ने फोन कर उसे बताया कि उसका पति चांद व अन्य ससुरालीजन रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हैं।

    जब उसने मायके जाने की बात कही तो पीटा और आने नहीं दिया। मां के अनुसार गुरुवार सुबह वह बेटी रोजी के घर पहुंची तो उसकी हालत खराब देख सीएचसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने कीटनाशक खाने की बात कही। मां ने ससुरालियों द्वारा बेटी को कीटनाशक खिलाने की आशंका जताई है। रोजी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी एसएन पाठक ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    घर से पार किया मोबाइल, पुलिस ने भेजा जेल

    क्षेत्र के सकहन राजपूतान निवासी प्यारेलाल ने 28 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 अगस्त की रात चोर उसके घर में घुसकर मोबाइल पार कर ले गए। गुरुवार सुबह गंदा नाला पुलिया सकहन राजपूतान के पास पुलिस ने गांव के प्रमोद लोधी को पकड़ लिया, जिसके पास चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।