उन्नाव में जमीन को लेकर विवाद, पिता व भाइयों की पिटाई से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता और पुत्रों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम प्रमोद है जिसकी उम्र 45 वर्ष थी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शिवपुरी गांव में जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन सीएचसी बांगरमऊ ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवपुरी गांव निवासी राजू के तीन बेटे विनोद, प्रमोद व प्रवेश हैं। तीनों भाई एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। घर के बाहर सहन की 32 फीट जमीन को लेकर 45 वर्षीय प्रमोद का अपने पिता राजू व भाई विनोद व प्रवेश से बुधवार सुबह विवाद हो गया। प्रमोद घर के सामने सहन की जमीन पिता व भाईयों से मांग रहा था, जबकि पिता व भाई पीछे की जमीन लेने को कह रहे थे।
विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। पिता व भाइयों की पिटाई से प्रमोद घायल हो बेहोश हो गया। स्वजन उसे सीएचसी बांगरमऊ लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पम्मी व अन्य स्वजन बेहाल हो गए। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। एसओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।