Unnao Truck Accident: हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में घुसने के बाद धू-धूकर जला डंपर, ट्रक चालक की मौत
Unnao Truck Accident कानपुर-लखनऊ हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में डंपर पिछे से घुस गया। डंपर में तुरंत ही आग लग गई चालक जान बचाकर भाग निकला जबकि ट्रक का टायर बदल रहे ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में डंपर पीछे से भिड़ गया। पलक झपकते ही डंपर में आग लग गई। चालक जान बचाकर भाग निकला, जबकि ट्रक का टायर बदल रहे चालक- क्लीनर घायल हो गये। दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे के बाद लगभग तीन घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ट्रक चालक की मौत हो गई।
चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल
हादसा दही क्षेत्र में बसीरतगंज के पास भोर में पांच बजे हुआ। खराब खड़े मौरंग लदे ट्रक में पीछे से गिट्टी लदा डंपर पीछे से घुस गया। हादसे में ट्रक का पंचर टायर बदल रहा चालक आरिफ निवासी महाराजपुर पोस्ट सिथमारा कानपुर देहात व क्लीनर अश्वनी कुमार निवासी ग्राम हसलापुर थाना भोगनीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक की मौत
घायलों में ट्रक चालक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। डंपर में भीषण आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। आग लगते ही डंपर का चालक कूदकर भाग निकला। दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान हाइवे पर दोनों तरफ 5 किमी तक भीषण जाम लग गया। करीब तीन घंटे जाम में राहगीर फंसे रहे। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा आवागमन शुरू कराया। एनएचआइ का कोई कर्मी दूर दूर तक नजर नहीं आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।