UP News: उन्नाव में लोहे की चादर लादकर जा रहा है ट्रक पलटा, चालक की मौत
उन्नाव के मोहान-मियागंज मार्ग पर मउहा चौराहे के पास सोमवार सुबह एक ट्रक पलट गया। कन्नौज से लखनऊ जा रहे ट्रक चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 40 वर्षीय ट्रक चालक दानवीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। मोहान-मियागंज मार्ग पर मउहा चौराहे के पास लोहे की चादर लादकर कन्नौज से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक सोमवार सुबह सात बजे चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित हो पलट गया।
हादसे में ट्रक चालक 40 वर्षीय दानवीर पुत्र रामशरण निवासी घरौंदा थाना कुरौली जिला मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को सीएचसी पहुंचाया। जांच के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कि ट्रक पलटने से चालक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।