Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उन्नाव में लोहे की चादर लादकर जा रहा है ट्रक पलटा, चालक की मौत

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:39 AM (IST)

    उन्नाव के मोहान-मियागंज मार्ग पर मउहा चौराहे के पास सोमवार सुबह एक ट्रक पलट गया। कन्नौज से लखनऊ जा रहे ट्रक चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 40 वर्षीय ट्रक चालक दानवीर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कि ट्रक पलटने से चालक की मौत हुई है।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। मोहान-मियागंज मार्ग पर मउहा चौराहे के पास लोहे की चादर लादकर कन्नौज से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक सोमवार सुबह सात बजे चालक को झपकी लगने से अनियंत्रित हो पलट गया। 

    हादसे में ट्रक चालक 40 वर्षीय दानवीर पुत्र रामशरण निवासी घरौंदा थाना कुरौली जिला मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को सीएचसी पहुंचाया। जांच के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

    प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कि ट्रक पलटने से चालक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें