गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 15 प्रोफेसर और 55 डाक्टरों को भेजा ज्वाइन लेटर
राजकीय मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डा. आरे दीक्षित ने पिछले दिनों आकर यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में कार्यरत थे। आते ही उन्होंने मेडिकल कालेज को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।

गाजीपुर, जेएनएन। राजकीय मेडिकल कालेज को शीघ्र चालू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नव नियुक्त प्रधानाचार्य इसमें जी-जान से जुटे हुए हैं। प्रधानाचार्य के बाद अब अन्य स्टाफ की तैनाती को लेकर पत्राचार शुरू हो गया है। अब तक 15 प्रोफेसरों सहित पांच सीनियर रेजिडेंट व 50 जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा चुका है। सोमवार से वह यहां आकर ज्वाइन करना शुरू कर देंगे। इसके बाद लिपिक व स्टाफ नर्स की तैनाती होगी। जैसे-जैसे प्रक्रिया अागे बढ़ेगी, मेडिकल कालेज अपना आकार लेना शुरू कर देगा। इसके शुरू होने से जनपदवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
जिले में निर्मित स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डा. आरे दीक्षित ने पिछले दिनों आकर यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में कार्यरत थे। आते ही उन्होंने मेडिकल कालेज को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सबसे पहले मेडिकल कालेज के स्टाफ और अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस कालेज के लिए शासन स्तर से पहले ही प्रोफेसरों व डाक्टरों की चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। प्रधानाचार्य अब यहां से चयनित प्रोफेसरों व डाक्टरों को ज्वाइन लेटर भेज रहे हैं, ताकि वह शीघ्र आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लें। शुक्रवार को 15 फैकेल्टी के 15 प्रोफेसरों और शनिवार को पांच सीनियर रेजिडेंट व 50 जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा गया। इसके बाद लिपिकीय स्टाफ सहित स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय आदि की तैनाती होगी।
बोले अधिकारी
मेडिकल कालेज को शुरू करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब तक कुल 70 प्रोफेसरों सहित सीनियर रेजिडेंट व जूनियर रेजिडेंट को ज्वाइन लेटर भेजा जा चुका है। वह सोमवार से आकर यहां ज्वाइन करना शुरू कर देंगे। इसके बाद अन्य स्टाफ के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। - डा. आरके दीक्षित, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज गाजीपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।