Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में शूट फ‍िल्‍म 'इत्‍तू सी बात' में अभिनेता रवि चौहान दिखाएंगे जौहर, 17 जून को होने जा रही रिलीज

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 03:37 PM (IST)

    वाराणसी में गंगा घाटों के अलावा चुनार आदि जगहों पर शूट की गई फ‍िल्‍म इत्‍तू सी बात में अभिनेता रवि चौहान अपना जौहर 17 जून को दिखाने जा रहे हैं। दरअसल अब काशी और आसपास शूट की जा रही फ‍िल्‍म रिलीज होने जा रही है।

    Hero Image
    वाराणसी में शूट हुई फ‍िल्‍म इत्‍तू सी बात 17 जून को रिलीज होने जा रही है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। बावले और उतावले से फ‍िल्‍म अभिनेता रवि चौहान अपनी पहली फिल्म इत्तू सी बात में अपनी भूमिका पर लेकर काफी उत्‍साहित हैं। अभिनेता रवि चौहान, जिन्हें गर्ल इन द सिटी सीजन थ्री, कश्मकश क्या सही क्या गलत जैसे वेब शो, सोनीलिव पर लघु फिल्म लगुशंका और सब टीवी के शो बावले उतावले में देखा गया था, वह लक्ष्मण उटेकर की फिल्म इत्तू सी बात में भूपेंद्र जदावत और गायत्री भारद्वाज के साथ दिखाई देंगे। अदनान अली द्वारा निर्देशित और सॉफ्ट लव स्टोरी के रूप में जानी जाने वाली यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए रवि कहते हैं, "मूल रूप से कहानी तीन बचपन के सबसे अच्छे दोस्त बिट्टू, सलमान और चीकू की है जो एक दूसरे के लिए मरने के लिए तैयार हैं और एक बहुत मजबूत बंधन सभी में है। मैं सलमान का किरदार निभा रहा हूं जो थोड़ा गंभीर स्वभाव का है। वह अपने दोस्त बिट्टू के साथ क्रिकेट भी खेलता है, भले ही वह खुद अच्छा नहीं खेलता लेकिन चाहता है कि उसका दोस्त एक अच्छा क्रिकेटर बने। उसका दोस्त बिट्टू अपने बचपन की दोस्त सपना से प्यार करता है और मेरा किरदार सलमान उसे उसके लिए अपने प्यार का इजहार करने में मदद करता है।"

    कहा कि "आठ साल से, मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, कुछ काम किया है लेकिन कोई फिल्म नहीं मिली है। वर्षों में बहुत संघर्ष हुए और फिर बाद में कोविड के दौरान सब कुछ ऑनलाइन ऑडिशन और सेल्फ टेस्ट के बारे में था। इसलिए मुझे फिल्म के लिए कास्टिंग कंपनी से फोन आया, मैंने अपना ऑडिशन दिया और आखिरकार इसके बारे में भूल गया। फिर एक महीने के बाद, मुझे मेरी उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए संदेश मिला, मैं चयनित हो गया था। लेकिन तब तक मुझे नहीं पता था कि यह कहानी में समानांतर लीड में से एक है। फिर हमने नैरेशन और कई वर्कशॉप किए जो अच्छे रहे। साथ ही मेरे निर्देशक अदनान अली और लक्ष्मण सर ने मुझे इस बात की पुष्टि दी कि वे जो चाहते हैं, मैं उसके अनुसार अच्छा कर रहा हूं।"

    फिल्म के बारे में साझा करते हुए वे कहते हैं, "इत्तू सी बात' पहले प्यार और बेतहाशा वादों की दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म बिट्टू (भूपेन्द्र जादावत) की कहानी बताती है। बिट्टू छोटे शहर का साधारण सा लड़का है। सपना (गायत्री भरद्वाज) बिट्टू का बचपन का क्रश है। सपना एक ऐसी लड़की जो चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे आईफोन गिफ्ट करे। बिट्टू सपना के दिल में जगह बनाने के लिए उसे आईफोन गिफ्ट करने की ठान लेता है। आईफोन के लिए 1 लाख 31 हजार 900 रुपये की जरूरत होती है।

    अब बिट्टू और उसके दोस्त चीकू और सलमान पैसा इकट्ठा करने के लिए तमाम पैंतरे अपनाते है। हालांकि ये फ‍िल्म सिर्फ इतनी ही बात नहीं कहती है,अब देखिए बिना फोन के आप चार घंटे नही बिता सकते, जीवन का एक अहम हिस्सा हो चुका है फोन और उसमें आई फोन एक मार्क सेट करता है आपकी लाइफ का, ऐसा लोगों ने बना भी रखा है इसलिये ये सच भी होता जा रहा है। भूपेंद्र जादावत और गायत्री भारद्वाज स्टारर ये फिल्म आपको अपने पहले प्यार के दिनों में वापस ले जाएगी।

    इसके साथ ही दोस्ती की क्या अहमियत होती है, दोस्तों का होना कितना जरूरी है। हमारे जीवन में इसका अहसास कराएगी। ज्यादातर लोग एक एकाकी होते जा रहे हैं, शेयरिंग नहीं है, गलत कदम भी उठाते हैं लोग।अगर आपके पास ऐसा दोस्त है जो आपकी बात सुने और समझे तो बोझ थोड़ा कम हो जाता है। अब शायद इस आभासी दुनिया में जो रिश्तों में एक खास तरह की दूरी पैदा हुई है जो हमको आपको दिखाई नही देती। महसूस भी नही होती है, लेकिन कस्बों में अभी भी प्यार दोस्ती और भावनाओं के क्या मूल्य हैं ये फ‍िल्म आपको बताएगी और दिखाएगी।"