14 शहरों में दिखाई जाएगी बनारस के फिल्मकार ज़ैग़म इमाम की फिल्म, जागरण फिल्म फेस्टिवल में "द नर्मदा स्टोरी" का वर्ल्ड प्रीमियर
वाराणसी के फिल्मकार ज़ैग़म इमाम की आगामी फिल्म द नर्मदा स्टोरी जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। जिसका प्रीमियर दिल्ली में होगा। फिल्म वास्तविक पुलिस घटनाओं पर आधारित है और पुलिसकर्मियों के जीवन के संघर्ष को दर्शाती है। ज़ैग़म इमाम ने बताया कि उन्होंने वास्तविक घटनाओं पर विस्तृत शोध किया है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस के फिल्मकारों में सबसे युवा निर्देशक के तौर पर जाने जाने वाले फिल्ममेकर ज़ैग़म इमाम इन दिनों लंदन में फिल्म "सुपरनारी" की शूटिंंग पूरी कर चुके हैं जो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह फिल्म के साथ अपने शहर बनारस भी आएंगे।
रियलिस्टिक सिनेमा के लिए मशहूर फिल्ममेकर ज़ैग़म इमाम रियल- लाइफ क्राइम ड्रामा फिल्म ‘द नर्मदा स्टोरी’ के जरिए एक बार फिर बड़े परदे पर दस्तक देने जा रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में रियल-लाइफ आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के अलावा रघुबीर यादव, मुकेश तिवारी, अंजलि पाटिल, ज़रीना वहाब, अश्विनी कालसेकर और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय आलोक चटर्जी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार करने के बाद निचले इलाकों में फैलने लगा पानी
फिल्म का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर पांच सितंबर को दिल्ली के सिरीफोर्ट आडिटोरियम में होगा और इसके बाद यह जागरण फिल्म फेस्टिवल के जरिए देश के 14 प्रमुख शहरों में प्रदर्शित की जाएगी। बनारस की मिट्टी से निकलकर दुनियाभर में नाम कमा चुके ज़ैग़म इमाम ने इससे पहले बनारस से जुड़ी फिल्में दोज़ख़, अलिफ़ और नक्काश बनाई हैं, जिन्होंने विश्व पटल पर पहचान बनाई।
‘द नर्मदा स्टोरी’ वास्तविक पुलिस घटनाओं पर आधारित है और पुलिसकर्मियों के रोजमर्रा के संघर्ष, परिवारिक जीवन और वर्दी के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। फिल्म पारंपरिक पुलिस ड्रामा से अलग है। ज़ैग़म इमाम ने बताया कि उन्होंने वास्तविक घटनाओं पर विस्तृत शोध किया और छोटे शहरों की कॉलोनियों में पुलिसकर्मियों का जीवन फिल्म में दिखाया गया है। मध्य प्रदेश में शूटिंग इसलिए की गई क्योंकि यह कहानी की आत्मा को पूरी तरह प्रतिबिंबित करता है।
यह भी पढ़ें : चंदौली के मुगलसराय में प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा टावर पर, पुलिस प्रशासन बचाव में जुटा, देखें वीडियो...
रियल पुलिस अधिकारी को कास्ट करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सौभाग्य और आवश्यक प्रामाणिकता थी। आईपीएस सिमाला प्रसाद की विनम्रता और सीखने की इच्छा ने उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाया। स्क्रिप्ट से लेकर कलाकारों तक, फिल्म में समझदार सिनेमा के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को चुना गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रघुबीर यादव समेत पूरी टीम फिल्म को यथार्थपरक बनाती है।
मसाला पुलिस फिल्में सिर्फ तालियाँ बजाने पर मजबूर करती हैं, जबकि ‘द नर्मदा स्टोरी’ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है और पुलिसकर्मियों के जीवन को गहराई से समझने का अवसर देती है। इसके अलावा ज़ैग़म इमाम की दूसरी फिल्म ‘सुपरनारी’ भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, पूनम ढिल्लो और मीरा चोपड़ा की तिकड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।