Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को प्रदान की जाएंगी 13,650 उपाधियां

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 10 Dec 2025 06:09 PM (IST)

    काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 12 दिसंबर, 2025 को अपना 105वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा, जिसमें 13,650 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। स्वतंत्रता भव ...और पढ़ें

    Hero Image

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय 12 दिसंबर, 2025, शुक्रवार को अपना 105वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय 12 दिसंबर, 2025, शुक्रवार को अपना 105वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कुल 13,650 उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

    मुख्य समारोह स्वतंत्रता भवन में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान मंच से 29 मेधावी विद्यार्थियों को 2 चांसलर पदक, 2 स्वर्गीय महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक और 29 बीएचयू पदक प्रदान किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह के महत्व को रेखांकित करते हुए कुलपति ने कहा कि दीक्षांत केवल शैक्षणिक डिग्री का औपचारिक समापन नहीं, बल्कि एक विद्यार्थी के जीवन वह महत्वपूर्ण क्षण है, जो वर्षों के परिश्रम का परिणाम होने के साथ ही एक नई यात्रा की शुरुआत भी है। उन्होंने कहा कि बीएचयू इस बात पर गौरवान्वित है कि वह विद्यार्थियों को ऐसे तैयार कर रहा है जो पेशेवर उपलब्धियों के साथ साथ मजबूत नैतिक मूल्यों का भी पालन करते हैं।

    कुलपति ने यह भी कहा कि बीएचयू के विद्यार्थी और पुरा छात्र विश्वविद्यालय से आजीवन भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं, क्योंकि “बीएचयू का अनुभव केवल शिक्षण और शोध पर आधारित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण और सामुदायिक भावना पर भी आधारित है।” कुलपति ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक पुराछात्र पोर्टल www.alumni.bhu.in से जुड़ कर विश्वविद्यालय समुदाय से जुड़े रहने और विश्वविद्यालय के भविष्य के विकास में योगदान देते रहने के लिए प्रेरित किया।

    परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने समारोह को सफल बनाने के लिए संकायों, विभागों और अन्य इकाइयों के साथ व्यापक समन्वय किया है। उन्होंने बताया कि परंपरागत दीक्षांत पोशाक, साफा और उत्तरिया का वितरण संकाय स्तर पर बहुत व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके।

    दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग और जेएनयू के कुलाधिपति, एक प्रख्यात रक्षा वैज्ञानिक हैं। डॉ. सारस्वत ने भारत के स्वदेशी मिसाइल कार्यक्रमों, बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम और कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    वे डीआरडीओ के सचिव भी रह चुके हैं और वैकल्पिक ऊर्जा, सुपरकंप्यूटिंग, सिलिकॉन फोटोनिक्स, भारतीय माइक्रोप्रोसेसर और मेथनॉल अर्थव्यवस्था जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी मार्गदर्शन देते रहे हैं। पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. सारस्वत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयासों को सलाहकार की भूमिका के माध्यम से निरंतर दिशा देते रहे हैं।

    मुख्य समारोह के आयोजन स्थल स्वतंत्रता भवन को विशेष रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद् के सदस्य, विभिन्न संस्थानों व संकायों के सदस्य व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के बाद विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों और संकायों द्वारा उपाधि वितरण समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किये जाएंगे।

    यह समारोह 12 - 14 दिसंबर को आयोजित किये जाएंगे, जिनमें विशिष्ट शिक्षाविद व गणमान्य अतिथि विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित करेंगे (सूची संलग्न)। 10 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक तकरीबन 11000 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपनी सहमति दर्ज कर दी है।

    इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 7,449 स्नातक, 5,484 स्नातकोत्तर, 712 पीएचडी, 4 एम.फिल और डॉ. ऑफ साइंस की एक उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री चिकित्सा संकाय में प्रदान की जा रही है। सभी संस्थानों व संकायों में कुल 554 पदक प्रदान किए जाएंगे। 8 दिसंबर को कुलपति की अध्यक्षता में हुई विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद् की बैठक में दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली उपाधियों, पदकों एवं नकद पुरस्कारों को अनुमोदित कर दिया था। दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण बीएचयू की वेबसाइट www.bhu.ac.in और विश्वविद्यालय के आधिकारिक YouTube चैनल (@bhusocialmedia) पर किया जाएगा।