Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी न होने की वजह से तिरस्कार और लोगों ने अपमान भी बहुत किया : हर्षा रिछारिया

    सबसे सुंदर साध्वी महाकुंभ 2025 का तमगा वाली हर्षा र‍िछार‍िया ने हाल में ही अपनी महि‍ंद्रा गाड़ी खरीदी है। इस गाड़ी को खरीदने के दौरान उन्‍होंने अपने अब तक खुद के पास गाड़ी न होने की वजह से लोगों द्वारा उनके साथ क‍िए गए बुरे बर्ताव को भी साझा क‍िया है।

    By Abhishek Sharma Edited By: Abhishek Sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    हर्षा र‍िछार‍िया ने गाड़ी न होने को लेकर अपने अनुभव को फेसबुक पर साझा क‍िया है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। 'सबसे सुंदर साध्वी महाकुंभ 2025' का तमगा हर्षा र‍िछार‍िया को हास‍िल है। यह उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर बायो में भी ल‍िखा है। बात सच भी है। साल की शुरुआत जब महाकुंभ स्‍नान से हुई तो सबसे चर्च‍ित चेहरे के तौर पर हर्षा र‍िछार‍िया ही सामने आईं। साध्‍वी के गेटअप में वह कुंभ के आयोजन में सामने आईं और पूरी तरह से छा गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें अरे बाप रे! जल्‍दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीड‍ियो...

    महाकुंभ के साध्‍वी लुक के साथ ही वह वाराणसी भी आईं थीं और खूब चर्चा बटोरी थी। हर्षा का नया वीड‍ियो फ‍िलहाल चर्चा में है। इस बाबत उन्‍होंने गाड़ी होने की सामाज‍िकता को लेकर अपने बुरे अनुभव को फेसबुक पर साझा क‍िया है। इसके साथ ही उन्‍होंने नई गाड़ी लेने की फोटाे और वीड‍ियो जारी कर अपने अनुभव को सामने रखा है। अपने वीड‍ियो में पर‍िवार के साथ मह‍िंंद्रा कंपनी की गाड़ी खरीदने से संबंध‍ित वीड‍ियो और फोटो में भी वह पूरी तरह आध्‍यात्‍म‍िक लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस पोस्‍ट को भी लोग बदलते दौर के ल‍िहाज से खूब सराहना कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ेंरेल पटरी से ब‍िजली के सफल उत्‍पादन के बाद भव‍िष्‍य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीड‍ियो...

    उन्‍होंने ल‍िखा है क‍ि - "हो सकता है कि गाड़ी लेना किसी के लिए बहुत छोटी बात हो पर हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात है और बहुत बड़ी खुशी है जो महादेव की कृपा से मिली है। इस दिन का इंतजार बहुत महीनों से किया था और सच बताऊं तो गाड़ी न होने की वजह से तिरस्कार और लोगों ने अपमान भी बहुत किया। एक गाड़ी लेना आज जरूरत से ज़्यादा रुतबे वाली बात हो गई है।

    आज समाज में ये आंका जाता है कि अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आपकी कोई हैसियत नहीं है। पर हम मध्यम वर्गीय परिवार के लोग हैं और हम हर खर्चे का गुणा भाग करके ही बड़ी चीज़ों को खरीदते हैं ना क‍ि समाज की सोच के हिसाब से। जिन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में अपना असली रूप दिखाया, दिखाकर दूर हुए उनका भी धन्यवाद और जिन अपनों ने साथ दिया हर कदम पर उनका दिल से धन्यवाद और जो लोग जल गए उनको भगवान सदबुद्धि दें।"

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में बच्‍ची के गले को जकड़कर घसीटता रहा कुत्‍ता, लगे 18 टांके तो मुश्‍क‍िल से बची जान, आप भी रहें सतर्क...

    हर्षा र‍िछार‍िया के इस वीड‍ियो और फोटो पर उनके समर्थकों ने भी खूब कमेंट और पोस्‍ट को साझा कर उनके गाड़ी होने को लेकर अपने व‍िचार भी जाह‍िर क‍िए हैं। सामाज‍िक तौर पर गाड़ी की जरूरत को लेकर उनके सधे शब्‍दों की वजह से उनकी यह पोस्‍ट काफी चर्चा में भी है। 

    यह भी पढ़ें वाराणसी में साइबर ठगों के काल सेंटर पर पुलिस का छापा, महि‍ला सह‍ित 29 लोग हिरासत में