Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने लांच किया वेडिंग फैब्रिक कपड़ोंं का कलेक्‍‍‍‍‍शन

    फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने नदेसर स्थित एक होटल में अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वेडिंग फैब्रिक कपड़ों को लॉन्च किया। जागरण को उन्होंने बताया कि आज कल शादी के सीजन में वेडिंग डिजाइनर कपड़ोंं की बहुत मांग है।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    तन्मया द्विवेदी ने नदेसर स्थित एक होटल में अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वेडिंग फैब्रिक कपड़ों को लॉन्च किया।

    वाराणसी जेएनएन। फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने नदेसर स्थित एक होटल में अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वेडिंग फैब्रिक कपड़ों को लॉन्च किया। जागरण को उन्होंने बताया कि आज कल शादी के सीजन में वेडिंग डिजाइनर कपड़ोंं की बहुत मांग है। बनारस के कपड़े तो बड़े शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन हमारा उद्देश्य है कि यहाँ के स्थानीय महिलाओं को अपने ब्रांड से जोड़कर उनको रोजगार दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि बुनकरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ हम अपने ब्रांड की लॉन्चिंग बनारस में कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं बनारस की हूं और जब मेरे कपड़ों को बनारस में पहचान नहीं मिलेगी तो बाहर के लोग इसे कैसे जानेंगे। बताया कि हमारे ब्रांड प्राचीन भारतीय कला और संस्कृति को दर्शाते हैं। इससे बनारस और बनारस के लोगों को काम करने का अवसर मिलेगा। इस ब्रांड में पर्शियन और स्वदेसी कला का मिश्रण भी मिलेगा। इस ब्रांड में पर्यावरण को भी ध्यान में रखा गया है। इसके लिए फोर आर का प्रयोग किया है जिसमें रेड्यूशन, री यूज़, रीसायकल और रिकवरी को प्राथमिकता दी गई है। 

     
    तन्‍‍‍मया ने बताया कि उनकी शिक्षा वाराणसी में ही हुई है। इंटर के बाद यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ऑनर ऑफ हिस्ट्री में ग्रेजुएशन कर रहीं थी। लेकिन इनका मन वहां जमा नहीं। पिता चाहते थे कि बेटी आइएएस बने लेकिन दिल्ली छोड़कर मुम्बई चली गईं। वहांं इनकी मुलाकात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के डॉ. बृजेश देओर से हुई। बस वहीं से इनका मन बदल गया और उसके बाद वहां इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया। डिजाइन किये हुए कपड़े कई फ़िल्म के डायरेक्टरों ने पसंद किया है। वर्ष 2015 के मिस इंडिया चैंपियनशिप में यह मुख्य चयनकर्ता थीं। पिता ओम प्रकाश द्विवेदी मेरठ में जॉइंट डायरेक्टर हैंं और माता रजनी द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज जौनपुर में प्राचार्य हैं। भाई और भाभी आर्मी में डॉक्टर हैंं और छोटा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।