वाराणसी में फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने लांच किया वेडिंग फैब्रिक कपड़ोंं का कलेक्शन
फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने नदेसर स्थित एक होटल में अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वेडिंग फैब्रिक कपड़ों को लॉन्च किया। जागरण को उन्होंने बताया कि आज कल शादी के सीजन में वेडिंग डिजाइनर कपड़ोंं की बहुत मांग है।
वाराणसी जेएनएन। फैशन डिजाइनर तन्मया द्विवेदी ने नदेसर स्थित एक होटल में अपने द्वारा डिजाइन किए हुए वेडिंग फैब्रिक कपड़ों को लॉन्च किया। जागरण को उन्होंने बताया कि आज कल शादी के सीजन में वेडिंग डिजाइनर कपड़ोंं की बहुत मांग है। बनारस के कपड़े तो बड़े शहरों में अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन हमारा उद्देश्य है कि यहाँ के स्थानीय महिलाओं को अपने ब्रांड से जोड़कर उनको रोजगार दिया जाए।
जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि बुनकरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ हम अपने ब्रांड की लॉन्चिंग बनारस में कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं बनारस की हूं और जब मेरे कपड़ों को बनारस में पहचान नहीं मिलेगी तो बाहर के लोग इसे कैसे जानेंगे। बताया कि हमारे ब्रांड प्राचीन भारतीय कला और संस्कृति को दर्शाते हैं। इससे बनारस और बनारस के लोगों को काम करने का अवसर मिलेगा। इस ब्रांड में पर्शियन और स्वदेसी कला का मिश्रण भी मिलेगा। इस ब्रांड में पर्यावरण को भी ध्यान में रखा गया है। इसके लिए फोर आर का प्रयोग किया है जिसमें रेड्यूशन, री यूज़, रीसायकल और रिकवरी को प्राथमिकता दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।