फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर पहुंचे बाबा दरबार, काशी में गंगा आरती देख हुए भाव विभोर
हिंदी फिल्म सिनेमा के डायटेक्टर मधुर भंडारकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूरे विधि-विधान से दर्शन-पूजन किए। भंडारक ने पत्रकारों से कहा कि वे हर वर्ष बाबा के दरबार में आते हैं। इस बार खास यह है कि उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म इंडिया लाॅकडाउन आ रही है।

वाराणसी, जेएनएन। हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने-माने डायटेक्टर मधुर भंडारकर शनिवार को बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने पूरे विधि-विधान से दर्शन-पूजन कराया।
दर्शन-पूजन के बाद भंडारक ने पत्रकारों से कहा कि वे हर वर्ष बाबा के दरबार में मत्था टेकने आते हैं। इस बार खास यह है कि उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'इंडिया लाॅकडाउन' आ रही है। वे बाबा से इसकी सफलता की कामना करने के लिए आए हैं। यह फिल्म सत्यता पर आधारित है। इसे सभी को देखना चाहिए। शाम को वह काशी में होने वाली नित्य गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट पहुंचे।
उन्होंने घाट पर भी पूरे विधि-विधान से मां गंगा का पूजन किया। उसके बाद आम श्रद्धालुओं की तरह घाट पर बैठकर उन्होंने गंगा आरती देखी और भाव-विभोर हुए। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र और सचिव हनुमान यादव ने अंग-वस्त्रम व रुद्राक्ष की माला भेंटकर उनका सम्मान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।