UP Flood Update: बाढ़ का पानी घटा तो नई मुसीबत आ गई सामने, वाराणसी की घाटों का भी हो गया ये हाल
वाराणसी में गंगा के बाढ़ का पानी घटने से नई समस्या आई है। पानी में डूबे कचरे के सड़ने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है गंगा और वरुणा के किनारे बदबू फैल गई है। घाटों पर मिट्टी और कूड़ा सड़ रहा है सफाई नहीं हुई है। जलस्तर घट रहा है पर लोगों को दोबारा बाढ़ का डर है। जिलाधिकारी ने सफाई और दवा छिड़काव का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा में बाढ़ का पानी घटने से प्रभावित लोगों के सामने नई समस्या सामने आ गई है। पानी में डूबे झाड़-झंखाड़, घास, कूड़ा की सड़न से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।