Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Flood Update: बाढ़ का पानी घटा तो नई मुसीबत आ गई सामने, वाराणसी की घाटों का भी हो गया ये हाल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:04 PM (IST)

    वाराणसी में गंगा के बाढ़ का पानी घटने से नई समस्या आई है। पानी में डूबे कचरे के सड़ने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है गंगा और वरुणा के किनारे बदबू फैल गई है। घाटों पर मिट्टी और कूड़ा सड़ रहा है सफाई नहीं हुई है। जलस्तर घट रहा है पर लोगों को दोबारा बाढ़ का डर है। जिलाधिकारी ने सफाई और दवा छिड़काव का आदेश दिया है।

    Hero Image
    बाढ़ का पानी घटने के बाद बढ़ी दुर्गंध और संक्रामक बीमारी की समस्या

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा में बाढ़ का पानी घटने से प्रभावित लोगों के सामने नई समस्या सामने आ गई है। पानी में डूबे झाड़-झंखाड़, घास, कूड़ा की सड़न से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पानी घटने से हालत यह है कि गंगा और वरुणा के किनारे 500 मीटर दूर रहने वाले लोगों को अपने घरों में बैठना मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहीं हाल गंगा किनारे घाटों का है। बाढ़ के पानी के साथ आई मिट्टी और कूड़ा अब सड़ने लगा है। पानी नीचे तो उतर रहा है लेकिन अभी घाटों पर सफाई नहीं हो रही है। लोगों को आशंका है कि शायद फिर न बाढ़ आ जाय। धूप निकलने और हवा चलने पर सड़न की बदबू आती है।

    इस बीच जलस्तर घटने का दर जो चार सेंटीमीटर पहुंच गया था वह सोमवार की रात आठ बजे दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गया। जलस्तर 69.06 मीटर दर्ज किया गया। इस बीच जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि तत्काल सफाई, चूने और दवा का छिड़काव किया जाय।

    यह भी पढ़ें- मथुरा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, केसी घाट डूबा; परिक्रमा मार्ग तक आया पानी