Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में नि‍काला मशाल जुलूस, पूर्व संध्‍या पर मानवाधिकार के प्रति किया जागरूक

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 06:12 PM (IST)

    रोहनिया/राजातालाब में मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर लोक समिति और विश्व ज्योति जन संचार समिति ने मशाल जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने रोटी, कपड़ा, मकान ...और पढ़ें

    Hero Image

    कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी (रोहनिया/राजातालाब)। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर लोक समिति, विश्व ज्योति जन संचार समिति के कार्यकर्ता और दिहाड़ी मजदूरों ने मंगलवार को पयागपुर गांव में मशाल जुलूस निकाली।

    सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव के दलित बस्ती में एकत्रित होकर सभा किया फिर हाथ में मशाल लेकर तख्ती, बैनर के साथ गांव की विभिन्न बस्तियों में रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने रोटी कपड़ा और मकान, माँग रहा मजदूर किसान,भीख नही अधिकार चाहिये जीने का सम्मान चाहिए, जुल्म करेंगे नहीं जुल्म सहेंगें नही आदि नारे लगाकर मानवाधिकार के प्रति ग्रामीणों को जागरूग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mashal

    सभा में विश्व ज्योति जन संचार समिति के निदेशक फादर प्रवीण ने कहा कि सभी को बिना भेदभाव के जीने का अधिकारी होना चाहिए। आज भी कुल मजदूरों के 93% प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जिनकी कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है। वे गरीबी से भयंकर रूप से लड़ रहे हैं. जिनके मानवाधिकारों की रक्षा करना जरुरी है।

    इस अवसर प्रेरणा कला मंच द्वारा मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास पर आधारित नाटक प्रेम की बोली बोल प्रस्तुत किया. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि मानवाधिकार यह सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति को भोजन के साथ सम्मान मिले।

    mashal2

    देश में संविधान के अनुसार बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार एवं समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार दिवस की 10 दिसंबर 1948 की घोषण की थी. यह एक सार्वभौमिक घोषणा पत्र है, जो मानव अधिकारों के प्रति लड़ाई लड़ता है। मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देशय लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। 

    कार्यक्रम में मुख्यरूप से अनीता, सुनील, मनीष, श्यामसुन्दर, रामबचन, शिवकुमार, सोनी, आशा, अनीता, मनीषा, अरविन्द, विमला, निर्मला, चंदा, राधा, राधिका, सीमा, आशा, रीना, अजय पाल, अजीत, सुजीत, रणजीत, किशन, गणेश, अशोक, विजय प्रकाश, फादर प्रवीण आलोक, नन्दलाल मास्टर, बेबी, मैनब, सिताबुन, मोहम्मद शहजाद और मनीषा आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनी, अध्यक्षता सीमा और धन्यवाद अनीता पटेल ने किया।