Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mauritius PM Kashi Visit: वाराणसी आ रहे हैं मारीशस के प्रधानमंत्री, लंच के मेजबान होंगे पीएम मोदी तो डिनर के सीएम योगी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:46 AM (IST)

    मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम 11 सितंबर को काशी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के भोजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात के खाने के मेजबान होंगे। गुलाम का एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा और वे सड़क मार्ग से ताज होटल जाएंगे जहाँ द्विपक्षीय वार्ता होगी। मोदी भी वार्ता में भाग लेंगे और लगभग ढाई घंटे काशी में रहेंगे।

    Hero Image
    मारीशस के प्रधानमंत्री के लंच के मेजबान होंगे मोदी तो डिनर के योगी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम 11 सितंबर को काशी आ रहे हैं। उनके काशी आगमन को लेकर स्वयं प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेन्द्र मोदी भी काशी आ रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के भोजन (लंच) के मेजबान होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार रात के खाने (डिनर) के मेजबान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। नवीन राम गुलाम अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर 11 सितंबर को दिन में नौ बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे।

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भी स्वागत के दौरान रहने की संभावना है। इसके बाद प्रधानमंत्री राम गुलाम सड़क मार्ग से सीधे ताज होटल पहुंचेंगे। इस दौरान रास्ते में छह स्थान पर उनका काशी की गरिमा के अनुरूप स्कूली बच्चे, काशी की जनता, जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता आदि पारंपरिक रूप से स्वागत करेंगे।

    इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से ताज होटल जाएंगे। ताज होटल में आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद फोटो सेशन होगा।

    भोजन के बाद मोदी वापस चले जाएंगे। इस प्रकार मोदी करीब दो से ढाई घंटे काशी में रहेंगे। द्विपक्षीय वार्ता के लिए ताज होटल के दरबार हाल को दो भाग में बांट कर तैयारी की जा रही है। आसपास के क्षेत्र को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है।