Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में तनवीर अख्तर ने युवती से की छेड़खानी, महि‍लाओं ने जमकर थप्‍पड़ बरसाए फ‍िर पुल‍िस ने संभाला मोर्चा, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    वाराणसी में एक मुस्लिम युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की जिसका वीडियो वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में युवक की हरकत कैद होने के बाद युवती ने उसे पकड़कर पीटा। इसके बाद पुल‍िस भी सक्र‍िय हुई। पुलिस ने आरोपी तनवीर अख़्तर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभांडेश्वर का है।

    Hero Image
    वाराणसी में मुस्लिम युवक ने युवती से छेड़खानी की तो पुलि‍स ने ह‍िरासत में ले ल‍िया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सीसीटीवी कुछ ऐसे राज खोल देती है जो वाकई मानवीय मूल्‍यों को शर्मसार कर देती है। वाराणसी शहर में रेवड़ी तालाब क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया जो वाकई सामाज‍िकता को शर्मसार करने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यहां मुस्‍ल‍िम बहुल क्षेत्र में मह‍िलाओं से मुस्‍ल‍िम युवक ने अभद्रता कर दी। बैड टच के गंभीर मामले में वीड‍ियो प्रसारि‍त होने के बाद पुल‍िस ने आखि‍रकार युवक को पकड़ कर व‍िध‍िक कार्रवाई भी कर दी।

    देखें वीड‍ियो

    सीसीटीवी फुटेज के अनुसार भेलूपुर क्षेत्र के तिलभांडेश्वर की एक गली में एक मुस्‍ल‍िम युवती के साथ वाहन से जाते समय एक युवक ने बैड टच करने के साथ ही अश्लील करकत की ज‍िसके पूरे साक्ष्‍य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। युवक की अचानक अभद्रता से वह युवती भी बुरी तरह परेशान हो जाती है। मगर युवती ने तय क‍िया क‍ि आरोप‍ित को सबक स‍िखाना है। सबसे पहले युवक को पकड़ कर थप्‍पड़ों से प‍िटाई की और भी उसपर व‍िध‍िक कार्रवाई भी की है।

    यह भी पढ़ें बनारस में तो गजब ही हो गया, हिंंदू मंदिर और ट्रस्ट में मुसलमान बन गए सेवइत, इस तरह खुला राज...

    युवती के अनुसार आरोपी की शिनाख्त होने के बाद उसे घर से बाहर निकाल कर पिटाई कर पुल‍िस को सूचना दी गई। वहीं देखते ही देखते युवक की पिटाई करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसार‍ित हो गई। वाराणसी में युवती से अश्लीलता करने वाला युवक अरेस्ट होने की तस्‍वीर भी प्रसार‍ित हो रही है। 

    पर‍िजनों ने बताया क‍ि बाइक से राह चलती युवती के साथ बैड टच करने के बाद उनको काफी गुस्‍सा आया और उसपर कार्रवाई करने का उन्‍होंने मन बना ल‍िया था। सबसे पहले युवती ने परिजनों के साथ उन्‍होंने मौके पर पहुंचकर युवक की पिटाई की और फ‍िर उसे पुल‍िस को सौंप द‍िया गया।

    यह भी पढ़ेंऔरंगजेब नहीं था ज्ञानवापी का मालिक, पुनरीक्षण याचिका पर वाद मित्र ने दी अदालत में दलील

    पुल‍िस ने भी प्रसार‍ित हो रहे वीड‍ियो का संज्ञान लेने के बाद आरोप‍ित युवक को गिरफ्तार कर ल‍िया।पुल‍िस के अनुसार पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभांडेश्वर का है। जहां तनवीर अख़्तर नाम के आरोप‍ित ने रेवड़ी तालाब क्षेत्र में युवती के साथ छेड़खानी किया था। इस मामले की श‍िकायत म‍िलने के बाद आरोप‍ित को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर ल‍िया। 

    यह है पूरा मामला

    भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभाण्डेश्वर मोहल्ले में रहने वाली एक युवती अपने घर से निकाल कर रेवड़ी तालाब सड़क की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आए उसी मोहल्ले का रहने वाला मनचला तनवीर अख्तर युवती के पीछे से बैड टच करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए चला गया। युवती ने घटनाक्रम को जाकर अपने घर पर बताया। इसके बाद युवती के परिजनों ने आरोपी को गुरुवार को ही पड़कर जमकर धुनाई कर दी। साथ ही पुलिस से शिकायत भी किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    यह भी पढ़ेंसंतान की कामना से लोलार्क कुंड में उमड़ा आस्था का सैलाब, दूर- दूर लगी आस्‍था की कतार, देखें तस्‍वीरें...

    इसके बाद घटना का वीडियो प्रसार‍ित होने के बाद डीसीपी काशी के संज्ञान में मामला आने के बाद उनकी फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को तिलभांडेश्वर पार्क के पास से हिरासत में लिया है। युवती के परिजनों का आरोप है क‍ि तनवीर अख्तर इसके पहले भी मोहल्ले में रहने वाली कई महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी कर चुका है। शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ गया था। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें सोते समय धारदार हथ‍ियार से हमला, एंबुलेंस को क‍िया फोन लेक‍िन नहीं पहुंच सकी, तोड़ द‍िया दम