Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में नवरात्र का फैशन क्रेज बढ़ा, बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, जानें क्‍या है लेटेस्ट ट्रेंड्स

    वाराणसी के बाजारों में नवरात्र के नजदीक आते ही रौनक बढ़ गई है जहां हर वर्ग के लिए फैशनेबल परिधान उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए राधा रानी ड्रेस और महिलाओं के लिए को-आर्ड सेट शार्ट कुर्ती पसंद की जा रही है। बांधनी और रेशमी साड़ियों की खरीदारी में भी तेजी आई है।

    By Abhishek Sharma Edited By: Abhishek Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी में नवरात्र का फैशन क्रेज बाजार में नजर आने लगा है।

    जागरण संवाददाता, (वाराणसी) स्‍वात‍ि स‍िंंह। नवरात्र का पर्व नजदीक आते ही बनारस के परंपरागत पर‍िधान के बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है और हर वर्ग के लिए फैशनेबल परिधान उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजारों में छोटे बच्चों के लिए राधा रानी ड्रेस सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। इसके अलावा बेबी सूट और बाबा सूट की भी अच्छी-खासी डिमांड देखी जा रही है। छोटे बच्चों के लिए ये परिधान न केवल आकर्षक हैं, बल्कि आरामदायक भी हैं, जो माता-पिता की पसंद बन रहे हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    महिलाओं की पसंद में भी बदलाव साफ नजर आ रहा है। इस समय महिलाएं खासतौर पर को-आर्ड सेट, शार्ट कुर्ती, सूती कुर्ती और फैंसी सूट को प्राथमिकता दे रही हैं। सूती सूट और प्रिंटेड साड़ियां भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं। गर्म मौसम को देखते हुए शिफॉन की साड़ी की मांग लगातार बनी हुई है, जो हल्की और पहनने में आरामदायक होती है।

    आने वाले नवरात्र उत्सव को ध्यान में रखते हुए बांधनी साड़ी, रेशमी साड़ी और सूती साड़ी की खरीदारी में तेजी आ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस समय बाजार में रोमन और स‍िमर सूट की मांग सबसे अधिक है। ये परिधान न केवल त्योहारों के लिए उपयुक्त हैं, बल्कि विभिन्न अवसरों पर भी पहने जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें14 शहरों में दिखाई जाएगी बनारस के फिल्मकार ज़ैग़म इमाम की फ‍िल्म, जागरण फिल्म फेस्टिवल में "द नर्मदा स्टोरी" का वर्ल्ड प्रीमियर

    पिछले त्योहारों की बात करें तो तीज और रक्षाबंधन पर ग्राहकों ने सिंथेटिक साड़ी को ज्यादा खरीदा था। उस समय बाजारों में सिंथेटिक परिधानों की बिक्री अन्य कपड़ों की तुलना में कहीं अधिक रही। यह दर्शाता है कि ग्राहकों की पसंद में विविधता आ रही है और वे विभिन्न प्रकार के कपड़ों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

    त्योहारों की श्रृंखला अभी आगे भी जारी है, ऐसे में व्यापारी उम्मीद जता रहे हैं कि नवरात्र तक कपड़ों की बिक्री और अधिक बढ़ेगी और बाजार पूरी तरह गुलजार रहेंगे। व्यापारी इस बार नवरात्र पर विशेष छूट और ऑफर्स देने की योजना बना रहे हैं, जिससे ग्राहकों को और अधिक आकर्षित किया जा सके।

    इस प्रकार, बनारस के बाजारों में नवरात्र के आगमन के साथ फैशन क्रेज बढ़ता जा रहा है। ग्राहकों की पसंद में नए ट्रेंड उभर रहे हैं, जो इस पर्व को और भी खास बना रहे हैं। इस बार का नवरात्र न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि फैशन और स्टाइल का भी एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी ब‍िंदु पार करने के बाद न‍िचले इलाकों में फैलने लगा पानी