जागरण संवाददाता, वाराणसी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) रविवार को दो पाली में 66 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा में मजिस्ट्रेटों की कड़ी निगरानी और कई स्तर की जांच हुई।
दोनों पालियों में कुल 10,389 अभ्यथियों ने परीक्षा छोड़ दी। एडीएम सिटी अलोक कुमार वर्मा के अनुसार जनपद में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें कुल 23 हजार 567 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा में 18,289 ही शामिल हुए। 5,278 ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह 77.51 प्रतिशत उपस्थिति रही।
दोपहर तीन बजे से शाम पांच तक आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में पंजीकृत 23,567 अभ्यर्थियों में से मात्र 18,456 परीक्षा दी। 5,111 ने परीक्षा छोड़ दी। 78.08 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुल मिलाकर 22.04 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पुलिस डटी रही।
परीक्षा को लेकर सभी को गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी चक्रमण करते रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि संविधान, गणित व रिजनिंग के प्रश्न सामान्य थे।
गणित के कुछ प्रश्न लंबे थे। कुछ के लिए गणित ही बेहतर साबित हुआ। सभी परीक्षा को बेहतर बताया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।