By Ashok SinghEdited By: Abhishek Pandey
Updated: Wed, 13 Dec 2023 09:08 AM (IST)
PM Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 दिसंबर को दो दिनी दौरे की तैयारियां जोरों हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं। परिणामस्वरूप लगातार कुछ परियोजनाएं जुड़ रही हैं कुछ को हटाया जा रहा है। केंद्र सरकार और रेलवे की कई परियोजनाएं जोड़ी जा रही है। इसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को आ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 दिसंबर को दो दिनी दौरे की तैयारियां जोरों हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं। परिणामस्वरूप लगातार कुछ परियोजनाएं जुड़ रही हैं, कुछ को हटाया जा रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्र सरकार और रेलवे की कई परियोजनाएं जोड़ी जा रही है। इसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिर्जामुराद में किसान इंटर कॉलेज में तैयारियां तेज हैं। योगी यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल में भाग लेंगे। पंडाल और हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है।
सीएम भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री वहां भाजपा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कॉलेज के प्रबंधक रहे स्वर्गीय यशपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण कर पंडाल व पार्किंग की व्यवस्था देखी। कॉलेज के इस मैदान पर वर्षों पूर्व रक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय वीपी सिंह भी आए थे।
कॉलेजज की प्रबंधक सविता सिंह, रोहित सिंह, प्रधानाचार्य डा. शिवराज मिश्रा, विमल सिंह, मतलूब खान भी सहयोग में जुटे रहे। भाजपा पदाधिकारियों की प्रशासन के साथ समन्वय बैठक प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों एवं प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समन्वय बैठक सर्किट हाउस में हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि कार्यक्रमों के लिए भाजपा ने विभिन्न विभाग बनाए हैं। इन विभागों के साथ प्रशासन के विभागों का तालमेल एवं समन्वय ठीक तरीके से हो।
बैठक में एमएलसी अश्वनी त्यागी, अरुण पाठक व हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, नवरतन राठी, सुरेश सिंह, जेपी सिंह, जगदीश त्रिपाठी, जेपी दुबे आदि उपस्थित थे।
विशाल जनसभा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता मोदी को देंगे बधाई
विशाल जनसभा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत के लिए भारी जनसमर्थन जुटाकर बधाई देंगे। पार्टी की गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख लोगों को जुटाने के लक्ष्य के साथ गतिविधियां प्रारंभ हैं।
बैठक में राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डा नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव व टी. राम, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा समेत केदारनाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, वीणा पांडेय, राम गोपाल मोहले, मृदुला जायसवाल, डा शिवनाथ यादव, अशोक चौरसिया, नवरतन राठी आदि उपस्थित रहे।
जनसभा पंडाल के 24 ब्लाकों में होगी लोगों के बैठने की व्यवस्था
सेवापुरी के बरकी गांव के मैदान में होने वाली जनसभा में लोगों के बैठने के लिए 24 ब्लाक बनाए जा रहे हैं। मुख्य मार्ग से तीन एप्रोच मार्ग तथा वीआइपी मार्ग तैयार किया जा रहा है। सेवापुरी विस क्षेत्र से अकेले 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत होगी।
मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
जनसभा की तैयारियों मंडलायुक्त ने जनसभा स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क, जल निकासी तथा रूट डायवर्जन, वीआइपी रूट, पब्लिक पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को आ रहे हैं। इसके लिए एक हेलीपैड तथा मंच तक जाने की सड़क तैयार कर लें। एनएचआइ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण की व्यवस्था करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।