Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के इस इलाके में फिर टूटा बंद मकान का ताला, लाखों की संपत्ति पार

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 09:53 AM (IST)

    रामनगर के भीटी मलियाखाले में चोरों ने एक बंद घर में ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। मकान मालिक शंकर लाल सिंह, जो बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं, अपनी पत्नी के साथ पटना गए थे। रिश्तेदार उदय लाल सिन्हा ने घर का ताला टूटा हुआ पाया और पुलिस को सूचित किया। चोर जेवरात, सिलिंडर और बाइक ले गए। पुलिस ज्यादातर मामलों को सुलझाने में विफल रही है।

    Hero Image

    -शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, चोरों उठा लिया फायदा। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामनगर। नगर स्थित भीटी मलियाखाले क्षेत्र में चोर बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति समेट ले गए। बिहार प्रांत के सासाराम निवासी शंकर लाल सिंह आठ वर्ष से मलियाखाले में मकान बनवाकर रहते हैं। एक निजी विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत शंकर लाल रविवार की शाम वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी सविता श्रीवास्तव के साथ पटना स्थित ससुराल गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर उनके रिश्तेदार व उनकी कालोनी में ही रहने वाले उदय लाल सिन्हा जब उनके घर पहुंचे तो घर के बाहर का ताला टूटा देख दंग रह गए। वह जब मकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि घर दो कमरों के ताले टूटे पड़े थे। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। एक कमरे में रखी आलमारी व दूसरे में रखे बक्से का ताला टूटा था।

    उदय लाल ने तत्काल सूचना शंकर लाल और रामनगर पुलिस को दी। शंकर लाल पहुंचे तो बताया कि उनकी पत्नी के जेवरात आलमारी में थे, जो चोरों के हाथ लगे हैं। चोर किचन में रखा सिलिंडर व बरामदे में रखी बाइक भी चोरी कर ले गए।रामनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच निगरानी की और लौट गई।

    यह भी पढ़ें- SIR में तैनात कर्मचारी निष्पक्षता के साथ कार्य करें, लापरवाही क्षम्य नहीं, काशी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेताया


    एक दर्जन चोरियां, एक राजफास एक का नहीं
    रामनगर में विगत दो माह में छह से ज्यारा चोरियां हुईं लेकिन पुलिस ज्यादातर का राजफास नहीं कर पाई। एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने कुछ घटनाओं के राजफास जरूर किए थे, लेकिन जिसके घर चोरी हुई उसे बुलाने की जहमत तक पुलिस नहीं उठाई। पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों की फौज है, लेकिन इस पर किसी ने सवाल करना जरूरी नहीं समझा।