Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi @ Top 10 News : काशी में गंगा उफान पर, बनारस में कूड़े में म‍िला कंकाल, अन‍िरुद्धाचार्य पर बवाल और मीरजापुर के ठुमकों पर कार्रवाई सहि‍त पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल में मंगलवार द‍िनांक नौ स‍ितंबर 2025 को कई प्रमुख खबरें चर्चा में रहीं। वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल में गंगा नदी में उफान शाम तक बरकरार रहा। देर शाम तक गंगा में लगातार बढ़ाव होने से गंगा चेतावनी ब‍िंंदु पार कर खतरा ब‍िंंदु के करीब पहुंच रही हैं। वहीं अन्‍य खबरें भी चर्चा में रहीं।

    Hero Image
    एक ही खबर में पढ़‍िए वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल की टाप टेन खबरें। 

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी सहि‍त पूर्वांचल में मंगलवार द‍िनांक नौ स‍ितंबर 2025 को कई प्रमुख खबरें चर्चा में रहीं। वाराणसी सह‍ित पूर्वांचल में गंगा नदी में उफान शाम तक बरकरार रहा। देर शाम तक गंगा में लगातार बढ़ाव होने से गंगा चेतावनी ब‍िंंदु पार कर खतरा ब‍िंंदु के करीब पहुंच रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, वाराणसी में टीईटी के व‍िरोध में उतरे श‍िक्षक, वाराणसी के तुलसीपुर में कूड़े के ढेर में मिला कंकाल, अबूधाबी से काठमांडू जा रहा विमान वाराणसी में उतरा, वाराणसी में भैंस का बीमा कराने के नाम पर ठगी आद‍ि खबरें चर्चा में रहीं। 

    दूसरी ओर पूर्वांचल की खबरें भी लगातार चर्चा में रहीं। मीरजापुर में स‍िगरेट के छल्‍लों संग ठुमकों के वायरल होते ही कार्रवाई, मीरजापुर में तस्‍करों ने छोड़ी तो बेवड़ों में लूट मच गई, आजमगढ़ में अजीत राय हत्याकांड में छह आरोपियों को आजीवन कारावास और बलिया में प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म आद‍ि खबरें चर्चा में रहीं।

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी : गंगा में तीन महीने में चौथी बार आई बाढ़ के चलते एक बार फिर तीन तहसीलों के 90 गांव व शहर के 28 मुहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते 1,830 परिवाराें के 8,047 लोग बेघर हो गए हैं। वहीं देर रात गंगा दशाश्‍वमेध घाट रोड पर प्रवेश कर गईं। अब गल‍ियों में नाव चलने की नौबत आ गई है। गंगा आरती और शवदाह छत पर हो रहा है तो पर्यटक गल‍ियों से ही मां गंगा को नमन कर लौट जा रहे हैं। नौकाएं क‍िनारे बंधी हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रही हैं। वहीं शाम चार बजे गंगा का जलस्‍तर आधा सेंटीमीटर प्रत‍िघंटे बढ़ते हुए 70.77 मीटर तक जा पहुंचा है। पानी में भले ही शाम को बढ़ाव कम हुआ हो लेक‍िन नए इलाकों में गंगा का पानी लगातार फैल रहा है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबरVaranasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हुए बेघर

    • वाराणसी : कथावाचक और समाजसेवी के तौर पर पहचाने जाने वाले अनिरुद्धाचार्य के ख‍िलाफ मंगलवार को बनारस में महि‍लाओं ने मोर्चा खोल द‍िया। महि‍लाओं ने पोस्‍टर बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए उनपर अभ‍ियोग पंजीकृत करने की मांग की है। इस दौरान मह‍िलाएं लगातार नारेबाजी करती रहीं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए व‍िध‍िक कार्रवाई की मांग की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़कीं बनारस की मह‍िलाएं, पोस्‍टर पर ल‍िखा- 'मैंने चार बार मुंह मारा, माथे पर लिखा था टेस्ट ड्राइव', देखें वीड‍ियो...

    • वाराणसी : सरकार द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षक नाराज हैं। इसमें छूट की मांग करते हुए आंदोलन की राह पर जाने की चेतावनी दी है। आंदोलन की राह पर श‍िक्षकों ने एक साथ हुंकार भरते हुए सरकार से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बड़ागांव ने मंगलवार को एक आपात बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव पर किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजय तिवारी ने की। बैठक में ब्लॉकों से आए समस्त पदाधिकारियों एवम शिक्षकों ने विचार- विमर्श कर 16 सितंबर को जनपद स्तरीय धरना- प्रदर्शन की घोषणा की। 

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबरसरकार ने शिक्षकों के लिए टीईटी क‍िया अनिवार्य, वाराणसी में व‍िरोध में उतर गए श‍िक्षक

    • वाराणसी : तुलसीपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कहीं से कूड़े में एक कंकाल लोगों ने देखा। इसके बाद पुल‍िस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची फोरेंस‍िक टीम ने कंकाल के टुकड़ों को सावधानी से संकल‍ित क‍िया। ज‍िस प्रकार से कंकाल की स्‍थ‍ित‍ि है इसे कुछ समय पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जांच टीम ने कंकाल को जांच के ल‍िए लैब भेजने के साथ ही साक्ष्‍यों का संकलन कर कंकाल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशि‍श की। हालांक‍ि काफी मशक्‍कत के बाद भी कंकाल के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबरवाराणसी के तुलसीपुर में कूड़े के ढेर में मिला कंकाल, फॉरेंस‍िक टीम ने क‍िया साक्ष्‍यों का संकलन

    • वाराणसी: मंगलवार को अबूधाबी से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला अरबिया एयरलाइंस का विमान संख्या 3एल 43 नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण उत्पन्न बिगड़े हालात के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपराह्न लगभग 3:30 बजे उतरा। इस विमान में कुल 144 यात्री सवार थे। विमान ने वाराणसी में लगभग दो घंटे 10 मिनट का समय बिताने के बाद शाम 5:40 बजे अबूधाबी के लिए पुनः उड़ान भरी। विमान के लैंड होने के लगभग आधे घंटे बाद, एक इराकी यात्री महमूद अलि‍ऐसा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने तुरंत यात्री को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरअबूधाबी से काठमांडू जा रहा विमान वाराणसी में उतरा, इराकी यात्री की तबीयत बिगड़ी

    • वाराणसी : फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी अश्वनी मिश्रा के साथ भैंस का बीमा कराने के बहाने पौने दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अश्वनी मिश्रा ने पुलिस उपायुक्त गोमती जोन को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह दूध का व्यवसाय करते हैं। इसी दौरान पंचवटी नगर कालोनी, शिवदासपुर निवासी विशाल यादव ने उनसे भैंस का बीमा कराने के लिए संपर्क किया। 25 मार्च 2025 को विशाल ने उनसे 1 लाख 75 हजार रुपये और मोबाइल लॉगिन के नाम पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये लिए। इसके बाद उसने संतोष पांडा नामक एक व्यक्ति को यूनियन बैंक का मैनेजर बताकर पेश किया और दावा किया कि वही बीमा सर्वे कर रहे हैं।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरवाराणसी में भैंस का बीमा कराने के नाम पर ठगी, युवक ने गंवाए लाखों रुपये, आप भी अलर्ट रहें

    • मीरजापुर : विकास खंड के हिनौता ग्राम सचिवालय में डांस का वीडियो प्रसारित होते ही पंचायत विभाग सक्रिय भूमिका में आ गया। वायरल वीडियो के लिए प्रधान छकौड़ी लाल कोल, पंचायत सहायक अतुल कुमार और पूर्व प्रधान बल्ली यादव को नोटिस देकर तीन दिवस मे जवाब मांगा गया है। इस मामले में पंचायत सहायक अतुल ने लिखित रूप से दिया है कि प्रसारित वीडियो 10 सितंबर 2024 का है। जिसके जवाब में उन्होंने अपने बयान में ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम होना स्वीकार कर लिया है। जिससे कार्रवाई होना भी तय है। इस संबंध में एडीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, प्रधान और पूर्व प्रधान को प्रसारित वीडियो की नोटिस देकर जवाब ले लिया गया है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरस‍िगरेट के छल्‍लों संग ठुमकों के वायरल होते ही कार्रवाई, मीरजापुर में हिनौता ग्राम सचिवालय का देखें वीड‍ियो...

    • मीरजापुर : ड्रमंडगंज क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन पहरी बस्ती में मंगलवार सुबह नहर किनारे सैकड़ों पाउच देशी शराब मिलने पर ग्रामीणों में चर्चा विषय बना हुआ है।नहर में बह रहे शराब की पाउच और नहर किनारे फेंके गए कार्टून से शराब के पाउच को अधिक से अधिक ले जाने की ग्रामीणों में होड़ लगी रही। ग्रामीणों द्वारा बोरियों में भरकर शराब की पाउच ले जाने का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच में जुट गई है। इतने बड़े पैमाने पर शराब

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबरमीरजापुर में तस्‍करों ने छोड़ी तो बेवड़ों में लूट मच गई, नहर किनारे म‍िली सैकड़ों पाउच देशी शराब, देखें वीड‍ियो...

    • आजमगढ़ : 21 वर्ष पूर्व छात्र संघ चुनाव के रंजिश को लेकर अजीत राय हत्याकांड के मुकदमे में सनी के बाद अदालत ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 45-45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की आधी राशि मृतक अजीत राय के स्वजन को दी जाएगी। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक अजय कुमार शाही ने मंगलवार को सुनाया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के टुंडवल गांव का निवासी अजीत राय शिब्ली नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में बीएससी फाइलन का छात्र था। 2004 के छात्रसंघ के होने वाले चुनाव में महामंत्री पद का प्रत्याशी था।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबरआजमगढ़ में अजीत राय हत्याकांड में छह आरोपियों को आजीवन कारावास, जानें पूरा प्रकरण

    • बलिया : बांसडीह क्षेत्र के एक गांव में प्रेम का झांसा देकर एक किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी के परिवार की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पीड़िता के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उसका एक स्थानीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित ने किशोरी को झांसे में लेकर घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक सुनसान स्थान पर बुलाया। वहां उसने पहले किशोरी के साथ संबंध बनाए। इसी दौरान उसका एक साथी भी वहां पहुंच गया। जब किशोरी ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई की और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबरबलिया में प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक गिरफ्तार