वाराणसी में दो बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीडियो...
वाराणसी के दशाश्वमेध इलाके में राहगीरों ने एक आठ वर्षीय बच्ची की जान बचाई जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बच्ची के पिता ने बताया कि नगर निगम से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कुत्तों के आवारा आतंक की जद में सबसे अधिक मासूम बच्चे आ रहे हैं। इस सत्र में सबसे अधिक बच्चों पर ही हमले का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जब बच्चियों पर कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है।
देखें वीडियो :
#Varanasi में खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले में बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। #आवारा_आतंक pic.twitter.com/GvjoVGEL8I
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 28, 2025
प्रसारित हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुत्तों का झुंड बच्ची पर हमला कर रहा है और बच्ची की चीखें गूंज रही हैं। बच्ची की चीख सुन लोग निकलकर जब तक दौड़ते हैं तबतक कुत्तों का झुंड बच्ची को घायल कर चुका होता है। रौंगटे खड़ी कर देने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। वहीं बच्ची को स्थानीय लोगों और रास्ते से जा रहे लोगों ने बचाया तो किसी तरह बच्ची की जान बची। वहीं क्षेत्र के लोग इन आवारा कुत्तों के आतंक से बुरी तरह से डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में अकेले निकलने से कुत्तों से डर लगने लगा है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
दरअसल वाराणसी के दशाश्वमेध के पत्थर गली मोहल्ले के रहने वाले मनीष यादव की दो बेटियां पैदल जा रही थींं। जिसमे छोटी बेटी भव्या (आठ वर्ष) की है। उसके हाथ में कुछ समान था उसी को कुत्ते ने पकड़ कर गिरा दिया फिर काटने लगा। तभी आस पास के अन्य कुत्ते भी चार के झुण्ड में पहुंचने लगे तब दूसरी बहन चिल्ला कर लोगों को आवाज दी तो तत्काल लोगों ने दौड़ कर सभी कुत्तों को भगाया और बच्ची की किसी तरह से जान बचाई जा सकी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार करने के बाद निचले इलाकों में फैलने लगा पानी
वहीं हादसे के बाद तत्काल बच्चे के पिता मनीष उसे उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले गये वहां से उपचार करवा कर बच्ची को आखिरकार घर ले आये। पिता ने बताया कि इधर ज्यादा समस्या बढ़ गई है सभी डर में रहते हैं। नगर निगम के कहने पर भी कोई कार्यवाई नहीं हो पाई। इस घटना से मोहल्ले वाले भी डरे है और बोलें कि रात में अधिकतर डर से निकलना पड़ता है। उस क्षेत्र में आने जाने वाले और पैदल लोगों के साथ ही गाड़ी से जाने वालों पर भी यह कुत्ते हमला कर दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।