Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: वाराणसी में मोबाइल छिनैती करने वाले तीन गिरफ्तार, आठ लाख के 39 एंड्रायड फोन समेत दो लैपटाप बरामद

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:39 AM (IST)

    24 जून को क्षेत्र के संजय मोटल्स के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने जितेन्द्र पटेल निवासी-चिथरियापुर थाना-शिवपुर का वीवो मोबाइल छीन लिया था। मुकदमा पंजीकृत कर बड़ागांव पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही थी।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, बड़ागांव। सर्विलांस सेल एवं एसओजी टीम के सहयोग से पुलिस ने वाराणसी एवं आसपास के जिलों में मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश इदिलपुर अंडरपास के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और दो बाइक पर सवार तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से करीब आठ लाख रुपये के विभिन्न कंपनियों के 39 एंड्रायड फोन, दो लैपटाप बरामद किएह। उनके पास से 1200 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई।

    थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि 24 जून को क्षेत्र के संजय मोटल्स के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने जितेन्द्र पटेल निवासी-चिथरियापुर थाना-शिवपुर का वीवो मोबाइल छीन लिया था। मुकदमा पंजीकृत कर बड़ागांव पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही थी।

    पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वे मित्र हैं और शौक पूरा करने के लिए संगठित गिरोह बनाकर डेढ़ वर्ष से मोबाइल छिनैती कर रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में नितेश पांडेय बीकाम फाइनल ईयर के साथ सीएमए (सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटेंट) का छात्र है। वह राजातालाब थाना क्षेत्र के ढढोरपुर गांव का निवासी हैं।

    दूसरा अभियुक्त चंदन पटेल हाईस्कूल तक पढ़ा है। वह भी राजातालाब थाना क्षेत्र के ही रमसीपुर गांव का निवासी हैं। तीसरा साथी जुगेश मौर्य ने इंटर तक पढ़ाई की है और गंगापुर का निवासी है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि 25 मई को हरहुआ वाटर पार्क के सामने दो व्यक्तियों को मारपीट कर उनका मोबाइल फोन लूट लिया था। उसे 4500 रुपये में बेच दिया। शेष चोरी और छीने गए मोबाइल का लाक तोड़कर उन्हें बेच देते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि जौनपुर, भदोही, मीरजापुर में भी मोबाइल छिनैती करते रहे हैं। मोबाइल बेचने शहर जा रहे थे कि गिरफ्तार कर लिया गया।