पत्नी से विवाद होने पर ये क्या हरकत कर बैठा पति, साइकिल लेकर घर से निकला और...
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पहली घटना में मदन प्रजापति नामक एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दूसरी घटना में कहरका रेलवे फाटक के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जफराबाद रेल मार्ग पर खालिसपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर कंक्रीट स्लीपर प्लांट के समीप सोमवार की दोपहर में ट्रेन से कटने से एक युवक तथा कहरका में एक विक्षिप्त युवती की मौत हो गई।
मृतक युवक की पत्नी रिंकी प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी था। सोमवार को दोपहर में दोनों में विवाद होने के बाद वह साइकिल से निकल गया और खालिसपुर में ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
युवक ने खालिसपुर रेलवे क्रासिंग से 500 मीटर पहले अपनी साइकिल खड़ी कर ट्रेन के पटरी के पास खड़ा हो गया। ट्रेन आते ही वह उसके सामने कूद पड़ा। जिससे उसकी ट्रेन से कटने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मदन प्रजापति निवासी पलिया पयागपुर थाना चोलापुर के रूप में हुई है।
मृतक सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरवां में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था। वह पेंटिंग का काम करता था। मृतक की पत्नी रिंकी प्रजापति ने बताया कि दोपहर में दोनों में विवाद होने के बाद पति साइकिल से घर से निकले थे। मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री थी। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरी घटना कहरका रेलवे फाटक के समीप हुई जहां 18 वर्षीय विक्षिप्त युवती की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता गुलाब पटेल ने पुलिस को बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
वह ट्रेन के पटरी के किनारे सुबह गई थी और अपलाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। क्षेत्रीय दरोगा सुनील यादव ने स्वजन के हवाले से बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती की छह साल से दवा चल रही थी और वह चार दिन से किसी को पहचान नहीं पा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।