वाराणसी से धर्म बदलकर युवती को भगा ले जाने वाला ट्रक चालक धराया, गया जेल
वाराणसी में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने वाले ट्रक चालक नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नसीम ने हिन्दू नाम से आईडी बनाकर युवती को शादी का झांसा दिया था। पुलिस ने उसे धर्म परिवर्तन कानून के तहत जेल भेज दिया है।

युवती के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, (मिर्जामुराद) वाराणसी। इंस्टाग्राम पर धर्म व नाम बदल फर्जी आईडी बना युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने वाला ट्रक चालक नसीम बुधवार को मेंहदीगंज अंडरपास के निकट से पुलिस के हत्थे लग गया। चालक को उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
मिर्जामुराद थानाप्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक नसीम सीतापुर जिले के खैराबाद थानांतर्गत पंडित पुरवा का निवासी हैं। ट्रक चालक इंस्टाग्राम पर हिन्दू बन अजय नाम से फर्जी आईडी बनाया है।
इंस्टाग्राम के जरिए मिर्जामुराद थाना के खजुरी पुलिस चौकी अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव निवासिनी 18 वर्षीया युवती से मैसेज पर बातचीत करने लगा। दोनों के बीच प्यार बढ़ा। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर अपने को हिन्दू बताते हुए बीते 29 अगस्त को युवती को अपने साथ भगा ले गया और शादी कर लिया।
इस बाबत दो सितंबर को युवती के पिता ने ट्रक चालक नसीम के खिलाफ पुत्री को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था।युवती को तीन दिन पूर्व पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर खजुरी चौकी के एसआई अविनाश सिंह ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।